लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को उम्मीद है कि आगामी 1 जून से प्रदेश सरकार लखनऊ में मेट्रो के संचालन की अनुमति दे देगी. कॉरपोरेशन को ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि 1 जून से देश में 200 ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है साथ ही राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशनों से भी करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें संचालित होने वाली हैं.
22 मार्च से बंद है मेट्रो सेवा
उत्तर प्रदेश में 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ और तभी से मेट्रो के पहिए थम गए. इसके बाद तीसरे लॉकडाउन में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को उम्मीद थी कि सरकार मेट्रो के संचालन को ग्रीन सिग्नल देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साथ ही सरकार ने न तीसरे और न ही चौथे लॉकडाउन में मेट्रो के संचालन को अनुमति दी, लेकिन अब 31 मई को चौथा लॉकडाउन खत्म होने को है. ऐसे में मेट्रो के अधिकारियों को उम्मीद है कि सरकार इस बार मेट्रो के संचालन की अनुमति देगी.
मेट्रो संंचालन से यात्रियों को मिलेगी राहत
बता दें कि इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि ज्यादातर सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर खुल गए हैं. साथ ही लोगों का आवागमन शुरू हो चुका है. वहीं उनके लिए यातायात साधन के रूप में मेट्रो एक बेहतर विकल्प है. बता दें कि मेट्रो के संचालन से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी. इसी के तहत लखनऊ मेट्रो प्रशासन ने मेट्रो के संचालन को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली हैं.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 50 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7220
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा वेलानी ने फोन पर 'ईटीवी भारत' को बताया कि 1 जून से कॉरपोरेशन को पूरी उम्मीद है कि सरकार मेट्रो ऑपरेशन के लिए निर्देशित करेगी. वहीं कॉरपोरेशन ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना के लिए सारी व्यवस्थाएं सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म पर कर ली हैं.