लखनऊ:राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र के समेसी बाजार से सब्जी बेचकर घर जा रहे एक सब्जी विक्रेता की साइकिल में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
![Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2349147_143_6b1f84ec-ce7f-4dc9-b75d-6700a7739b8d.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
निगोहा थाना क्षेत्र के नहर खेड़ा गांव के रहने वाले सब्जी विक्रेता विनोद उम्र 48 साल शनिवार को नगराम समेसी की बाजार से सब्जी बेचकर घर लौट रहा था अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई.
एस ओ नगराम ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.