लखनऊ: चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 112.65 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है. जिसमें पुलिस और आयकर विभाग ने 12.08 करोड़ रुपये की नगदी और नारकोटिक्स व पुलिस ने कुल 17.04 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा व चरस आदि चीजों को जब्त किया है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि आबकारी विभाग ने अब तक 24.49 करोड़ रुपये मूल्य की 8 लाख 74 हजार 20 लीटर मदिरा जब्त की है. इसके अलावा 59.04 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना, चांदी आदि पकड़ी गई हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था को लेकर जो कार्रवाई हुई है, उसके तहत अब तक 6 लाख 63 हजार 888 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं साथ ही 346 लोगों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 14 लाख 6 हजार 96 लोगों को पाबंद किया गया है. और 12691 लोगों पर गैर जमानती वारंट तामील कराया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक चार 4061.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 5158 कारतूस और 2753 बम बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संघिता संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 27 लाख 32 हजार 939 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि सार्वजनिक व निजी स्थानों से हटाए गए हैं या फिर उन्हें ढक दिया गया है.