हाथरस: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने 20 दिसंबर से लेकर अब तक 2679 लीटर अवैध शराब बरामद की है. इसके अलावा पुसिस ने अवैध हथियार रखने वाले 63 लोगों पर कार्रवाई की है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चुनाव में विवाद उत्पन्न करने वाले अपराधियों को कार्रवाई कर उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके
लोकसभा चुनाव के आते ही पुलिस अपराधियों के प्रति सक्रिय हो गई है. अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिसंबर से अब तक पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई करने में जुटी हुई है. कोतवाली सदर पुलिस ने आचार संहिता लगते ही 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है. सात लोग एक साथ पकड़े गए हैं जो रात में आगरा रोड पर विवाद में लड़ रहे थे.इसके अलावा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ यूपी गुंडा एक्ट की धारा 3 के तहत कार्रवाई की है. इनमें सभी लाला का नगला के रहने वाले हैं.
पुलिस ने शहर के कई जगहों से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को तमंचे और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है. वहीं 3 महीने में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 7.2 लाख रुपये वसूले हैं. दिसंबर से लेकर अब तक पुलिस ने सैकड़ों वाहनों के चालान कर 7 लाख 25 हजार 450 रुपये शमन शुल्क वसूले हैं. अब मंगलवार से फिर से 20 दिन का वाहन चेकिग अभियान चलाया जाएगा. 2414 दबंग, 1321 लोग पाबंद किए गए.
दिसंबर से लेकर अब तक पुलिस ने सैकड़ों वाहनों के चालान कर 725450 रुपये संबंध शुल्क वसूले हैं और आज फिर से पुलिस 20 दिन का वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसके साथ-साथ पुलिस ने जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के 2414 लोग चयनित किए हैं, जिनसे चुनाव प्रभावित होने की आशंका है. इनमें से पुलिस अब तक 1321 लोगों को पाबंद कर चुकी है. इसके साथ ही पुलिस सक्रिय हिस्ट्रीशीटर को भी पाबंद करने में जुटी हुई है. इस काम में सभी चौकी इंचार्ज को लगाया गया है.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सारी कार्रवाई की जा रही हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और अलग-अलग थानों पर ऐसे लोगों को चिह्नित कर पाबंद किया जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता के चलते लोगों से अपील की है कि वह आचार संहिता का पालन करें और कोई भी गलत काम न करें. अगर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए.