लखनऊ: बीजेपी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की एकमात्र बची हुई घोसी लोकसभा सीट पर हरिनारायण राजभर को चुनाव मैदान में उतारा है. हरिनारायण राजभर 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे.अब बीजेपी नेतृत्व में एक बार फिर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है.
भारतीय जनता पार्टी घोषित सीट पर पहले ओमप्रकाश राजभर को अपने ही सिंबल पर चुनाव लड़ाने की बात कर रही थी. लेकिन राजभर ने बीजेपी के सिंबल के बजाय अपनी ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. बात नहीं बन सकी और राजभर ने करीब 40 लोकसभा सीटों पर अपने पार्टी के उम्मीदवार भी घोषित कर दिए. इसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने आज घोषित सीट पर पार्टी के सांसद हरिनारायण राजभर को दोबारा टिकट दे दिया है.
घोसी में उम्मीदवार घोषित होने के बाद बीजेपी के उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपना दल गठबंधन को दी गई 2 सीटों को मिलाकर सभी जगहों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं.