रायबरेली: होली का त्योहार नजदीक आते ही नकली शराब बनाने वाले सक्रिय हो गए. प्रदेश में कुछ माह पहले नकली शराब से हुई मौतों से पुलिस और आबकारी विभाग इस पर लगातार नजर बनाए हुए है. इसी के चलते मिल एरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर के एक मकान में हजारों लीटर शराब, शराब के नकली रैपर, दो लक्जरी गाड़िया और मौके से 7 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है.
मिल एरिया का छजलापुर गांव लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. यही पर नकली शराब बनाने का गोरख धंधा चल रहा था. हजारों की संख्या में पड़े रैपर और मौके पर मौजूद पांच हजार लीटर नकली शराब बनाने का केमिकल पकड़ा गया है.
यह सभी आरोपी लंबे समय से मोटा माल कमाने के लिए स्पिरिट जैसे केमिकल से शराब बना रहे थे. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी, वैसे ही अपना जाल बिछाकर छापा मारी की और पांच हजार लीटर नकली शराब बरामद की.
मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पांच हजार लीटर नकली शराब और हजारों की संख्या में रेपर बरामद हुए हैं. दो लग्जरी गाड़ियों के साथ ही 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.