लखनऊ: जिले के आरटीओ ऑफिस में बुधवार से सभी तरह के लाइसेंस संबंधी काम शुरू हो जाएंगे. लोगों के लर्निंग लाइसेंस की अवधि एक फरवरी के बाद पूरी हो चुकी है. अब वे परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे. लखनऊ के आरटीओ ऑफिस में 24 जून से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन को छोड़कर लाइसेंस संबंधी अन्य सभी काम शुरू हो जाएंगे.
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक आरटीओ ऑफिस में सिर्फ स्थाई लाइसेंस बनाए जाने का ही काम चल रहा था. अब सभी कार्य शुरू किए जाने की अनुमति दे दी गई है. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अब तक सिर्फ उन आवेदकों को बुलाया जा रहा था, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान स्थाई लाइसेंस के लिए टाइम स्लॉट ले रखा था.
आरटीओ में सभी तरह के काम प्रारम्भ
विभागीय अफसरों के मुताबिक अब यह काम पूरा हो गया है. इसके चलते अब यहां पर लाइसेंस का नवीकरण, डुप्लीकेट लाइसेंस, लाइसेंस में पता बदलवाने के साथ ही अन्य सभी कार्य शुरू हो जाएंगे. राजधानी में सबसे बड़ी संख्या उनकी है, जिन्होंने लर्निंग लाइसेंस तो ले लिया, लेकिन अभी तक वह स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सके थे. साथ ही लाइसेंस रिन्युअल करने वालों की भी लंबी लाइन है. बुधवार से सभी आरटीओ कार्यालयों में सभी तरह के काम प्रारम्भ हो जाएंगे.
गाइडलाइन के अनुसार होगा काम
काम प्रारम्भ होने के बाद लखनऊ के तकरीबन 40 हजार लोगों को फायदा होगा. आरटीओ में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा. कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी भी कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही काम करेंगे.
अपर परिवहन आयुक्त ने दी जानकारी
अपर परिवहन आयुक्त (आईटी सेल) वीके सिंह ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी समस्याओं को दूर किए जाने का काम चल रहा है. बुधवार से प्रदेश भर के आरटीओ और एआरटीओ ऑफिस में लाइसेंस संबंधी सभी काम शुरू हो जायेंगे. लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को अभी प्रतीक्षा करनी होगी.