लखनऊ: कोरोनावायरस का प्रकोप जैसे-जैसे कम हो रहा है, वैसे-वैसे सभी विभागों के काम पटरी पर लौट रहे हैं. काफी दिनों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रयासरत आवेदकों को अब आगामी 21 जून से सहूलियत मिलने वाली है. परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के रद्द किए गए टाइम स्लॉट को 21 जून से दोबारा बहाल करने का फैसला लिया है. आवेदकों को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर फिर से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टाइम स्लॉट लेना होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी में 16 अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी
एनआईसी के प्रतिनिधियों को दिए निर्देश
परिवहन विभाग में अभी कुछ दिन पहले ही लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन के लिए 30 जून तक रोक लगा दी थी. एक जुलाई से लर्नर लाइसेंस के आवेदन किए जा सकते थे, लेकिन अब कोरोना का आतंक कम हुआ है इसके चलते परिवहन विभाग ने भी अपने निर्णय में बदलाव कर दिया है. अब 30 जून की जगह 21 जून से ही आवेदक लर्नर लाइसेंस के टाइम स्लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए आवेदकों को किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी. परिवहन आयुक्त धीरज साहू के साथ एनआईसी के प्रतिनिधियों की बुधवार को परिवहन आयुक्त कार्यलय पर बैठक हुई. बैठक में 23 अप्रैल से 30 जून तक रद्द लर्निंग डीएल आवेदकों के टाइम स्लॉट को 21 जून से फिर से बहाल करने का फैसला लिया गया.
इस वेबसाइट पर आवेदक कर सकेंगे आवेदन
परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद 20 जून तक लर्निंग डीएल के रद्द टाइम स्लॉट पर 21 जून से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदक परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर अपना आवेदन नंबर डालकर अपने लिए टाइम स्लॉट ले सकेंगे.