लखनऊ: राजधानी में एलडीए ने अवैध काॅलोनियां के निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. मोहनलालगंज, गोसांईगंज रोड और लखनऊ में बिना प्राधिकरण के नक्शा पास कराए अवैध रूप काॅलोनियां विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को अवैध रूप से किए गए निर्माणों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया.
एलडीए के उपाध्यक्ष व डीएम अभिषेक प्रकाश के आदेश पर शहर में किए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ योजना बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि मोहनलालगंज में गोसाईगंज रोड पर बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से सालीटेयर सिटी कालोनी विकसित की जा रही थी. नहर किनारे करीब लगभग 90,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल की भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था.
अवैध निर्माण के संबंध में प्राधिकरण के कोर्ट में साल 2018 में सुनवाई शुरू हुई थी. चार नवंबर, 2019 को मामले में फैसला आया. इसके बाद विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास ने अवैध निर्माण को गिराए जाने का आदेश जारी किया था. आदेशों के अनुपालन में रविवार को अधिशासी अभियंता जहीरूद्दीन के दिशा-निर्देशन में सहायक अभियंता पीके श्रीवास्तव और तहसीलदार अहमद अब्बास के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
वहीं एलडीए की इस कार्रवाई के दौरान विरोध भी किया गया, लेकिन क्षेत्रीय थाना पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. यह अभियान एक नवंबर से 20 तक चलाया जाएगा. अभियान के लिए सभी सातों जोन के न्यायिक विहित अधिकारियों के अलावा हर जोन के एक्सईएन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है.