वाराणसी: जिले में पौराणिक धार्मिक कुंड एवं तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान अब जोर पकड़ता दिख रहा है. बीते कुछ दिनों से शासन की सख्ती के बाद अब नगर निगम इन तालाबों और कुंडों से अतिक्रमण हटाने में जुट गया है. इस क्रम में सोमवार को नगर निगम और पुलिस की टीम जब जेतपुरा स्थित पौराणिक धनेसरा तालाब से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो टीम को भूमाफियाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
पौराणिक तालाब खाली कराने पहुंची पुलिस का विरोध-
- पीली कोठी इलाके में स्थित पौराणिक कुंड धनेसरा तालाब पर भूमाफियाओं ने चालाकी से कब्जा कर लिया था.
- भूमाफियाओं ने जमीन और तालाब पर 21 घरों का निर्माण कर लिया था.
- सुबह नगर निगम की टीम ने धनेसरा तालाब से कब्जा हटाने पहुंची.
- तालाब से कब्जा हटाने गई टीम के साथ सोमवार को भूमाफियाओं ने दुर्व्यवहार किया.
- भूमाफियाओं के दुर्व्यवहार से नगर निगम की टीम को पीछे हटना पड़ा.
पुलिस और अतिक्रमण दस्ते ने जबरदस्ती धनेसरा तालाब के पास से उनकी दुकानें हटाने का काम किया है, जबकि वह यहां पर कई सालों से हैं.
- लालजी यादव, स्थानीय नागरिक
फिलहाल जो भी लोग वहां पर बसे हैं उन्हें खुद से अपनी जगह छोड़ने का 2 दिन का वक्त दिया गया है. यदि इसके बाद भी यह लोग यहां मौजूद रहे तो बड़ी कार्रवाई होगी.
-अंकिता सिंह, सीओ चेतगंज