ललितपुर: जिले के तालबेहट स्थित बेतवा नदी में अवैध खनन का मामला सामने आया है. जहां शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम और खनिज अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा है, लेकिन खनन माफिया मौके से फरार होने में सफर रहें . वहीं पुलिस ने मौके से लिफ्टर और पनडुब्बी समेत बालू निकलने वाले अन्य उपकरण जब्त किए है.
जानिए क्या है मामला
- जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत निकली बेतवा नदी में पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन किया जा रहा था.
- खनन माफिया लिफ्टर और पनडुब्बी के सहारे नदी को खोखला कर रहे थे.
- अवैध खनन की जानकारी जिलाधिकारी को मिली.
- डीएम ने एसडीएम और खनिज अधिकारी को अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
- एसडीएम और खनिज अधिकारी, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
- पुलिस टीम ने मौके से लिफ्टर और पनडुब्बी समेत बालू निकलने वाले अन्य उपकरण जब्त किए है.
सूचना मिली थी. कि बेतवा नदी में कुछ बाहर को लोग यंत्रों की मदद से अवैध खनन कर रहे हैं, तो मैने एसडीएम और खनिज अधिकारी दोनों को मौके पर भेजा.तो शिकायत की पुष्टि हुई है और दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई की है. खनन यंत्रों को भी जब्त किया है. जितना भी अवैध खनन उनके द्वारा किया गया है उतना जुर्माना किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी