ETV Bharat / briefs

ललितपुर: खनन माफियाओं के आगे बौना साबित हो रहा प्रशासन

शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम और खनिज अधिकारी ने अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है. दरअसल डीएम को सूचना मिली थी कि कुछ बाहर के लोग आकर अवैध खनन कर रहे हैं.

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 12:43 PM IST

खनन माफिया लिफ्टर मशीन व पनडुब्बी के सहारे खोखली कर रहे है नदियाँ

ललितपुर: जिले के तालबेहट स्थित बेतवा नदी में अवैध खनन का मामला सामने आया है. जहां शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम और खनिज अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा है, लेकिन खनन माफिया मौके से फरार होने में सफर रहें . वहीं पुलिस ने मौके से लिफ्टर और पनडुब्बी समेत बालू निकलने वाले अन्य उपकरण जब्त किए है.

जिला प्रशासन ने की खनन माफियाओं पर कार्रवाई.

जानिए क्या है मामला

  • जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत निकली बेतवा नदी में पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन किया जा रहा था.
  • खनन माफिया लिफ्टर और पनडुब्बी के सहारे नदी को खोखला कर रहे थे.
  • अवैध खनन की जानकारी जिलाधिकारी को मिली.
  • डीएम ने एसडीएम और खनिज अधिकारी को अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • एसडीएम और खनिज अधिकारी, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस टीम ने मौके से लिफ्टर और पनडुब्बी समेत बालू निकलने वाले अन्य उपकरण जब्त किए है.


सूचना मिली थी. कि बेतवा नदी में कुछ बाहर को लोग यंत्रों की मदद से अवैध खनन कर रहे हैं, तो मैने एसडीएम और खनिज अधिकारी दोनों को मौके पर भेजा.तो शिकायत की पुष्टि हुई है और दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई की है. खनन यंत्रों को भी जब्त किया है. जितना भी अवैध खनन उनके द्वारा किया गया है उतना जुर्माना किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

ललितपुर: जिले के तालबेहट स्थित बेतवा नदी में अवैध खनन का मामला सामने आया है. जहां शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम और खनिज अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा है, लेकिन खनन माफिया मौके से फरार होने में सफर रहें . वहीं पुलिस ने मौके से लिफ्टर और पनडुब्बी समेत बालू निकलने वाले अन्य उपकरण जब्त किए है.

जिला प्रशासन ने की खनन माफियाओं पर कार्रवाई.

जानिए क्या है मामला

  • जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत निकली बेतवा नदी में पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन किया जा रहा था.
  • खनन माफिया लिफ्टर और पनडुब्बी के सहारे नदी को खोखला कर रहे थे.
  • अवैध खनन की जानकारी जिलाधिकारी को मिली.
  • डीएम ने एसडीएम और खनिज अधिकारी को अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • एसडीएम और खनिज अधिकारी, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस टीम ने मौके से लिफ्टर और पनडुब्बी समेत बालू निकलने वाले अन्य उपकरण जब्त किए है.


सूचना मिली थी. कि बेतवा नदी में कुछ बाहर को लोग यंत्रों की मदद से अवैध खनन कर रहे हैं, तो मैने एसडीएम और खनिज अधिकारी दोनों को मौके पर भेजा.तो शिकायत की पुष्टि हुई है और दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई की है. खनन यंत्रों को भी जब्त किया है. जितना भी अवैध खनन उनके द्वारा किया गया है उतना जुर्माना किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

Intro:एंकर-ललितपुर जिले की तहसील तालबेहट अन्तर्गत ग्राम गेवरा गुंदेरा के नजदीक से निकली बेतवा नदी में लिफ्टर मशीन व पनडुब्बी के सहारे खनन माफिया नदियाँ खोखली कर रहे हैं।जैसे ही इस अवैध कारोबार की भनक जिलाधिकारी ललितपुर को मिली.तो तत्काल जिलाधिकारी ने इस अवैध कारोबार को संचालित करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तालबेहट एसडीएम व खनिज अधिकारी को निर्देश दिए.जिसके बाद एसडीएम,खनिज अधिकारी पुराकलां पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा.लेकिन खनन माफिया मौके से फरार हो गए और मौके से लिफ्टर व पनडुब्बी समेत बालू निकलने वाले अन्य उपकरण जब्त कर लिए।Body:वीओ-बताते चलें तालबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेवरा गुंदेरा के समीप से निकली बेतवा नदी में पिछले कुछ दिनों से खनन कारोबारियों ने रसूखदारों व नेताओं की दम पर पुराकलां पुलिस से सांठगांठ कर लिफ्टर व पनडुब्बी के सहारे नदी को खोखला करना शुरू कर दिया था.लेकिन जब इस काले कारोबार की भनक जिलाधिकारी को लगी. तो तत्काल एसडीएम तालबेहट व खनिज अधिकारी को इस अवैध कारोबार पर शिकंजा करने के निर्देश दिए.जिसके बाद पुराकलां पुलिस टीम के साथ मिलकर मौके पर छापा मारकर वहाँ से बालू निकलने वाले सभी उपकरणों को जब्त कर लिया.वही मौके पर खनन कर रहे माफिया फरार हो गए. जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।


बाइट-वही जिलाधिकारी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी. कि बेतवा नदी में कुछ यंत्रों की मदद से अवैध खनन कर रहे हैं तो मैने एसडीएम और खनिज अधिकारी दोनों को मौके पर भेजा.तो शिकायत की पुष्टि हुई है और दोनों के द्वारा कार्यवाही की गई है और यंत्रों को जब्त कर लिया गया है औऱ जितना भी अवैध खनन उनके द्वारा किया गया है उतना जुर्माना किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

बाइट-जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंहConclusion:Conclusion-बेतवा नदी का सीना चीर कर अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं पर अब शिकंजा कसा जाएगा.जिससे कि राजस्व को होने वाली हानि पर भी लगाम लगेगी.वैसे तो इस अवैध कारोबार को संचालित कराने में ख़ाकीधारियो का ही संरक्षण मालूम हो रहा है

लकी चौधरी
7007311631
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.