उन्नाव : जिले का आरटीओ दफ्तर राम भरोसे चल रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर कर्मचारियों की संख्या कम है. हालात यह है कि यहां पर आए फरियादियों को घंटो लाइन में लगना पड़ता है. वहीं कर्मचारियों की संख्या कम होने से विभाग के अधिकारी भी बेहद परेशान हैं. अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों की संख्या कम होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है और किसी तरीके काम को निपटाया जाता है.
- जिले के आरटीओ दफ्तर पर कर्मचारियों की संख्या काफी कम है.
- यहां पर अधिकारी, कर्मचारियों को मिलाकर कुल 12 लोग तैनात हैं.
- इनमें 4 अधिकारी, 6 कर्मचारी और दो चपरासी शामिल हैं.
- दफ्तर में 14 पदों पर महज 6 कर्मचारियों के नियुक्त होने से, यहां आने वाले फरियादियों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है.
- कर्मचारियों की संख्या कम होने से विभाग के अधिकारी भी बेहद परेशान है.
दिक्कतें आती हैं, उन्हें किसी तरह एडजस्ट किया जा रहा है. हम किसी तरह काम को निपटाने की कोशिश करते हैं.
-एआरटीओ अजय त्रिपाठी