प्रतापगढ़ : अपना दल से सांसद रहे कुंवर हरिवंश सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि अपना दल में केवल परिवारवाद की राजनीति होती है. दरअसल अखिल भारतीय अपना दल की स्थापना करते हुए बीजेपी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है.
एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने अपना दल के ऊपर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अपना दल को पराया कर दिया है. कुंवर हरिवंश सिंह का आरोप है कि अपना दल में केवल परिवारवाद होता है, जिन्होंने लाठियां खाईं और पार्टी के लिए काम किया उनको कोई पद नहीं दिया गया. केवल एक ही परिवार को सभी पद दिए गए हैं. इससे कार्यकर्ता नाराज हैं. इसी के चलते अपना दल के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने अखिल भारतीय अपना दल बनाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
कुंवर हरिवंश सिंह का कहना है कि उनकी बीजेपी से बात चल रही है, क्योंकि 2014 में लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी की वजह से ही जीते थे. इसलिए इस बार भी बीजेपी के ही साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं. यदि ऐसा नहीं होता है, तो अखिल भारतीय अपना दल अकेले ही चुनाव लड़ेगा. प्रतापगढ़ से सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केवल परिवारवाद की राजनीति अपना दल में होती है, जिसके चलते उन्होंने अखिल भारतीय अपना दल बनाया.