प्रयागराज: कुंभ मेले में रविवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भारत सरकार की स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाली कल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थियों को प्लास्टिक कार्ड वितरण किया. साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना से संबंधित जानकारी भी दी.
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार की योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही. जो पैसे के चलते अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे आज उनका चयन आयुष्मान भारत में हो जाने से वर्ष भर में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा रहें हैं. स्वास्थ्य बीमा योजना के क्षेत्र में आज इस योजना से हर गरीब व्यक्ति ही निजी चिकित्सालयों में भी अपना इलाज करा पा रहा है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत प्रयागराज जनपद में कुल 12 से 13 लाख तक लाभार्थी हैं जिनका इस योजना के तहत चयन किया गया है साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 28 लाख के करीब परिवार हैं जिन्हें इस योजना के तहत शामिल किया गया है. वह उसके मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. अभी तक इस में कुल 37 हज़ार पांच सौ लोगों का इलाज किया जा चुका है. इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी की उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां आयुष्मान योजना के तहत प्लास्टिक कार्ड का वितरण किया जा रहा है. जिसके माध्यम से सीधे हॉस्पिटल जाकर के लाभार्थी अपना इलाज कराएंगे.
वहीं इस योजना के तहत चयनित लाभार्थी इसे वरदान मानते हैं उनका कहना है कि सरकार की योजना हम लोगों के लिए बहुत अच्छी है गरीबों को भी अपना इलाज कराने में से मदद मिल रही है. इस अवसर पर सीएमओ जीएस बाजपेई नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत के मौजूद रहे.