ETV Bharat / briefs

कौशांबी: लुटेरा गैंग का भंडाफोड़, तीन सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 6:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने अंतरजनपदीय लुटेरा गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है.

लुटेरा गिरोह का खुलासा
लुटेरा गिरोह का खुलासा

कौशांबी: जनपद की पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. शातिर लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा सहित स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह गिरोह लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी
कोखराज़ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल हाइवे टू पर कुछ दिनों से अचानक लूट की वारदात में इज़ाफा हो गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कोखराज पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोखराज़ पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाया तो मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि पुल के पास तीन शातिर लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की जुगत में खड़े हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा जमा तलाशी में गिरफ्तार लोगों के पास से अवैध तमंचा, लूटे गए स्मार्टफोन और बाइक बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह हाइवे पर वारदात को अंजाम देता था.

मोबाइल दुकानदार को बनाते थे निशाना
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह मोबाइल दुकानदारों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस की तस्दीक में सामने निकलकर आया है कि जो भी दुकानदार नया मोबाइल का स्टॉक लेकर निकलता था, ये लोग उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे और उससे मोबाइल आदि छीन लिया करते थे. कोखराज थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं के बाद पुलिस एक्टिव हुई और इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दी जानकारी
कोखराज पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन अपराधियों के खिलाफ कई थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं.

कौशांबी: जनपद की पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. शातिर लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा सहित स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह गिरोह लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी
कोखराज़ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल हाइवे टू पर कुछ दिनों से अचानक लूट की वारदात में इज़ाफा हो गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कोखराज पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोखराज़ पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाया तो मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि पुल के पास तीन शातिर लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की जुगत में खड़े हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा जमा तलाशी में गिरफ्तार लोगों के पास से अवैध तमंचा, लूटे गए स्मार्टफोन और बाइक बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह हाइवे पर वारदात को अंजाम देता था.

मोबाइल दुकानदार को बनाते थे निशाना
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह मोबाइल दुकानदारों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस की तस्दीक में सामने निकलकर आया है कि जो भी दुकानदार नया मोबाइल का स्टॉक लेकर निकलता था, ये लोग उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे और उससे मोबाइल आदि छीन लिया करते थे. कोखराज थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं के बाद पुलिस एक्टिव हुई और इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दी जानकारी
कोखराज पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन अपराधियों के खिलाफ कई थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.