कानपुर: गुरुवार को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं. ईवीएम की सुरक्षा को लेकर मचे हाहाकार के बीच ईटीवी भारत की टीम ने कानपुर महानगर में गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का ग्राउंड जीरो पर जायजा लिया. बीएसएफ की सुरक्षा में पूरी तरह से ईवीएम और स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर बनी हुई है. बैरिकेडिंग कर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है. 23 मई को कानपुर लोकसभा सीट और अकबरपुर लोकसभा सीट की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन की पूरी तैयारियां मुक्कमल हो चुकी हैं.
मतगणना की तैयारियां
- मतगणना के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए हैं.
- इस दौरान प्रत्याशियों, उनके पासधारक एजेंटो, मतगणना कर्मचारियों, अधिकारियों और मीडिया के लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत होगी.
- पॉलीटेक्निक के आसपास किसी भी व्यक्ति को समूह में या अकेले खड़े होने की इजाजत नहीं होगी.
- मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
- सीधा निर्देश है कि नौबस्ता गल्ला मंडी में बिना पासधारक किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं होगी. पुलिसकर्मी और निर्वाचन अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे.
- मोबाइल फोन लाना पूर्णता वर्जित रहेगा. मतगणना के दौरान कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन में कैमरे का प्रयोग नहीं करेगा.
- विजय जुलूस पर भी पाबंदी रहेगी. मतगणना स्थल के आस-पास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया.
- मतगणना स्थल पर 5 एडिशनल एसपी और 10 सीटों की निगरानी में 2000 पुलिसकर्मियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसईबी तैनात रहेगी.