ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में अनुपम दुबे के सहयोगी पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर की 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

Farrukhabad News : माफिया के गिरोह के सदस्यों की अब तक 113 करोड़ 28 लाख रुपयों की संपत्ति कुर्क.

प्रशासन ने की कार्रवाई
प्रशासन ने की कार्रवाई (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

फर्रुखाबाद : जिले में प्रशासन ने मंगलवार को माफिया अनुपम दुबे गिरोह के सदस्य गैंगस्टर विनय दुबे उर्फ सोनू की करोड़ों रुपयों की संपत्ति कुर्क की है. मऊदरवाजा पुलिस ने विनय दुबे की अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 2 करोड़ 50 लाख 64 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है. प्रशासन ने अभी तक माफिया अनुपम दुबे के गिरोह के सदस्यों की 113 करोड़ 28 लाख 13479 रुपयों की संपत्ति कुर्क की है.

प्रशासन ने की कार्रवाई (Video credit: ETV Bharat)

तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद माफिया अनुपम दुबे के सह अभियुक्त विनय दुबे की अवैध चल अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है. विवेचनाधिकारी बलराज भाटी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. मंगलवार को प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर एवं डुग्गी पिटवाकर सोनू दुबे एवं उसकी पत्नी की 8 संपत्तियों को कुर्क किया है. जिसमें सोनू दुबे के नाम मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी, रकाबगंज खुर्द, दरीबा पश्चिम, पलरिया में मकान एवं ग्राम कन्हऊ याकूब पुर में जमीन एवं पत्नी के नाम पल्ला तालाब पश्चिमी, नितगंजा दक्षिण एवं कन्हऊ याकूबपुर में मकान की संपत्ति शामिल है.

तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि विनय दुबे गैंगलीडर अनुपम दुबे और उसके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है. यह गैंग जिले में दहशत फैलाने के लिए अवैध शस्त्रों और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. पुलिस ने इस गैंग पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई तेज कर दी है. विनय दुबे और उसके परिवार के सदस्योंं की आय का कोई वैध स्रोत नहीं है. यह संपत्तियां अवैध गतिविधियों से अर्जित की गईं थीं.

यह भी पढ़ें : माफिया अनुपम दुबे के फरार भाई के खिलाफ दर्ज केस की फाइल पुलिस चौकी से ही गायब, थानेदार और दरोगा सस्पेंड

यह भी पढ़ें : 63 मुकदमे, 113 करोड़ की संपत्ति हो चुकी कुर्क; पढ़िए- बसपा नेता व माफिया अनुपम दुबे का अपराधनामा

फर्रुखाबाद : जिले में प्रशासन ने मंगलवार को माफिया अनुपम दुबे गिरोह के सदस्य गैंगस्टर विनय दुबे उर्फ सोनू की करोड़ों रुपयों की संपत्ति कुर्क की है. मऊदरवाजा पुलिस ने विनय दुबे की अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 2 करोड़ 50 लाख 64 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है. प्रशासन ने अभी तक माफिया अनुपम दुबे के गिरोह के सदस्यों की 113 करोड़ 28 लाख 13479 रुपयों की संपत्ति कुर्क की है.

प्रशासन ने की कार्रवाई (Video credit: ETV Bharat)

तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद माफिया अनुपम दुबे के सह अभियुक्त विनय दुबे की अवैध चल अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है. विवेचनाधिकारी बलराज भाटी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. मंगलवार को प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर एवं डुग्गी पिटवाकर सोनू दुबे एवं उसकी पत्नी की 8 संपत्तियों को कुर्क किया है. जिसमें सोनू दुबे के नाम मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी, रकाबगंज खुर्द, दरीबा पश्चिम, पलरिया में मकान एवं ग्राम कन्हऊ याकूब पुर में जमीन एवं पत्नी के नाम पल्ला तालाब पश्चिमी, नितगंजा दक्षिण एवं कन्हऊ याकूबपुर में मकान की संपत्ति शामिल है.

तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि विनय दुबे गैंगलीडर अनुपम दुबे और उसके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है. यह गैंग जिले में दहशत फैलाने के लिए अवैध शस्त्रों और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. पुलिस ने इस गैंग पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई तेज कर दी है. विनय दुबे और उसके परिवार के सदस्योंं की आय का कोई वैध स्रोत नहीं है. यह संपत्तियां अवैध गतिविधियों से अर्जित की गईं थीं.

यह भी पढ़ें : माफिया अनुपम दुबे के फरार भाई के खिलाफ दर्ज केस की फाइल पुलिस चौकी से ही गायब, थानेदार और दरोगा सस्पेंड

यह भी पढ़ें : 63 मुकदमे, 113 करोड़ की संपत्ति हो चुकी कुर्क; पढ़िए- बसपा नेता व माफिया अनुपम दुबे का अपराधनामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.