लखनऊ: राजधानी के कानपुर रोड पर लखनऊ कानपुर एलिवेटेड हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से रोड काफी सकरी हो गयी है. जिसके कारण जाम लग जाता है. यातायात विभाग ने बुधवार को कानपुर रोड पर दो जगह एलिवेटड हाईवे निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक को रोकने की जानकारी दी है. जिससे सुबह 11 बजे से शाम 4:00 बजे तक कई बार यातायात बधित होने की संभावना है. यातायात विभाग ने सूचना जारी की है, कि यदि आवश्यक कार्य हो तो ही कानपुर रोड पर निकले. नहीं तो जाम के झाम से गुजरना पड़ेगा.
यातायात विभाग के अनुसार बुधवार को सरोजनीनगर के गौरी बाजार स्थित कानपुर रोड पर पिलर नम्बर 12 पर बीम को उतारने का कार्य किया जाना है. सुरक्षा के कारणो से ट्रैफिक को रोककर कार्य करना पड़ेगा. जिसके कारण उक्त मार्ग पर यातायात दबाव रहने की संभावना है. इसी तरह सरोजनीनगर के ही नादरगंज स्थित कानपुर रोड पर हवाई अड्डे के पास तिराहा पर बैरिकेटिंग बोर्ड लगाने का कार्य किया जाना है. जिसके चलते उक्त मार्ग पर वाहनों का दबाव रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-कानपुर में कल सुबह 6 बजे से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन, ये है वजह
दोनों जगहों पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी. जन सामान्य से अनुरोध है, कि अतिआवश्यक न होने पर उक्त मार्ग का प्रयोग करने से बचे. अथवा वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें. आपको बता दें, कि लखनऊ कानपुर एलिवेटेड रोड का लगभग 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वर्ष 2025 में यह हाईवे बनकर तैयार हो जायेगा. इसमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 45 किमी ग्रीन वेल्ट रूट शामिल है. कुल 63 किमी लम्बे हाइवे में 18 किमी एलिवेटेड रूट बन रहा है.
यह भी पढ़े-WATCH: यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार, लगा जाम