कन्नौज: जिले की गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 750 ग्राम सोना बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बीते 11 अक्तूबर एक व्यापारी को नकली सोने की चेन एक लाख 20 हजार रुपये में बेचकर दोनों शातिर बदमाश फरार हो गए थे. इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है.
गुरुवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र कस्बा चौकी प्रभारी प्रेम सिंह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे. तभी गुरसहायगंज तिराहा के पास दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी मेरठ जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नई बस्ती शिवपुरम निवासी लालाराम उर्फ लालू व इंदिरा नगर कॉलोनी बागपत रोड निवासी अर्जुन सोलंकी बताया है.
पुलिस ने बदमाशों के पास से 750 ग्राम सोने की चेन बरामद की है. पुलिस ने इन ठगों पर 495, 420, 417 धारा के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपियों ने गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर निवासी गोपाल दीक्षित को बीते 11 अक्तूबर को चार तोला की नकली सोने की चेन एक लाख 20 हजार रुपये मे बेची थी, जिसके बाद से ही ये दोनों फरार चल रहे थे.