ETV Bharat / briefs

कैराना से हिंदुओं के पलायन के आरोपी वाजिद काला की गुमनाम मौत, अब खुला ऐसा राज - शामली पुलिस

कैराना की मुकीम गैंग के शार्प शूटर वाजिद काला की मौत हो गई. हिंदुओं के पलायन के लिए जिम्मेदार वाजिद पर 50 हजार का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ तमाम संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज थे.

वाजिद काला (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 3:53 PM IST

शामली: यूपी के 50 हजार के इनामी बदमाश की हरियाणा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिनाख्त नहीं होने पर हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी लाश को लावारिश में दफन कर दिया. डेढ़ महीने के बाद राजफाश हुआ, तो पता चला कि मारा गया युवक वाजिद काला है, जिसकी यूपी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

कैराना से हिंदूओं के पलायन के आरोपी वाजिद काला की गुमनाम मौत
कैराना पलायन का जिम्मेदार था बदमाश:
  • इनामी बदमाश वाजिद काला शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी का रहने वाला था.
  • कैराना में 2013 से 2015 के बीच कैराना के लोग ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से त्रस्त थे.
  • दिनदहाड़े अपहरण, लूट, हत्या, रंगदारी, फिरौती की वारदातों से कानून व्यवस्था चरमराई हुई थी.
  • उस दौरान वाजिद काला मुकीम गैंग का शार्प शूटर था.
  • ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से परेशान 300 से अधिक हिंदू परिवार पलायन कर गए थे.
  • तत्कालीन सांसद हुकुम सिंह ने इस मामले को उठाया था.
  • इसके बाद देशभर में इस खबर ने सुर्खियां बटोरी थीं.


2015 में पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार:

  • वाजिद काला 2015 में सहारनपुर के थाना मिर्जापुर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था.
  • उसके खिलाफ करीब दो दर्जन मुकदमे चल रहे थे.
  • यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
  • स्पेशल टॉस्क फोर्स समेत कई जनपदों की पुलिस टीमें गठित कर उसकी तलाश की जा रही थी.


हत्या की वजह:

  • सहारनपुर से फरार होने के बाद वाजिद काला हरियाणा के सोनीपत में पहचान बदलकर रह रहा था.
  • ईंट भट्टे पर उस्मान नाम से वह मुनीमगिरी कर रहा था, जहां उसकी एक प्रेमिका भी बन गई.
  • पत्नी को जब इसका पता चला तो उसने भी दीपक नाम के एक युवक से प्रेम संबंध बनाकर उसके हाथों वाजिद काला की हत्या करा दी.
  • 4 मई 2019 को हरियाणा के सोनीपत थाना इलाके में उसकी लाश बरामद हुई.
  • पुलिस ने केस दर्ज कर शिनाख्त नहीं होने पर लावारिश में उसकी लाश को दफन कर दिया.
  • डेढ़ माह बाद हत्यारों का सुराग लगने पर इनामी बदमाश वाजिद काला की हत्या से पर्दा उठा.

हरियाणा के सोनीपत जिले के कोंडली थाना पुलिस जांच के लिए आई थी. यहां से पता चला कि कोंडली में मारा गया बदमाश वाजिद काला था. वह कई मामलों में दोषी था.
- अजय कुमार, एसपी-शामली

शामली: यूपी के 50 हजार के इनामी बदमाश की हरियाणा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिनाख्त नहीं होने पर हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी लाश को लावारिश में दफन कर दिया. डेढ़ महीने के बाद राजफाश हुआ, तो पता चला कि मारा गया युवक वाजिद काला है, जिसकी यूपी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

कैराना से हिंदूओं के पलायन के आरोपी वाजिद काला की गुमनाम मौत
कैराना पलायन का जिम्मेदार था बदमाश:
  • इनामी बदमाश वाजिद काला शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी का रहने वाला था.
  • कैराना में 2013 से 2015 के बीच कैराना के लोग ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से त्रस्त थे.
  • दिनदहाड़े अपहरण, लूट, हत्या, रंगदारी, फिरौती की वारदातों से कानून व्यवस्था चरमराई हुई थी.
  • उस दौरान वाजिद काला मुकीम गैंग का शार्प शूटर था.
  • ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से परेशान 300 से अधिक हिंदू परिवार पलायन कर गए थे.
  • तत्कालीन सांसद हुकुम सिंह ने इस मामले को उठाया था.
  • इसके बाद देशभर में इस खबर ने सुर्खियां बटोरी थीं.


2015 में पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार:

  • वाजिद काला 2015 में सहारनपुर के थाना मिर्जापुर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था.
  • उसके खिलाफ करीब दो दर्जन मुकदमे चल रहे थे.
  • यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
  • स्पेशल टॉस्क फोर्स समेत कई जनपदों की पुलिस टीमें गठित कर उसकी तलाश की जा रही थी.


हत्या की वजह:

  • सहारनपुर से फरार होने के बाद वाजिद काला हरियाणा के सोनीपत में पहचान बदलकर रह रहा था.
  • ईंट भट्टे पर उस्मान नाम से वह मुनीमगिरी कर रहा था, जहां उसकी एक प्रेमिका भी बन गई.
  • पत्नी को जब इसका पता चला तो उसने भी दीपक नाम के एक युवक से प्रेम संबंध बनाकर उसके हाथों वाजिद काला की हत्या करा दी.
  • 4 मई 2019 को हरियाणा के सोनीपत थाना इलाके में उसकी लाश बरामद हुई.
  • पुलिस ने केस दर्ज कर शिनाख्त नहीं होने पर लावारिश में उसकी लाश को दफन कर दिया.
  • डेढ़ माह बाद हत्यारों का सुराग लगने पर इनामी बदमाश वाजिद काला की हत्या से पर्दा उठा.

हरियाणा के सोनीपत जिले के कोंडली थाना पुलिस जांच के लिए आई थी. यहां से पता चला कि कोंडली में मारा गया बदमाश वाजिद काला था. वह कई मामलों में दोषी था.
- अजय कुमार, एसपी-शामली

Intro:UP SML PALAYAN 2019_UPC10116

कहते हैं आदमी के कर्मों की सजा उसे जरूर मिलती है. अपराधी अगर पुलिस की गोलियों से बच निकले, तो भी उसका अंत बहुत ही होता है. कुछ ऐसा ही कैराना पलायन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बदमाश वाजिद काला के साथ भी हुआ. यूपी का 50 हजार का ईनामी यह बदमाश हरियाणा में गुमनामी मौत मारा गया, उसकी हत्या की गई थी, पुलिस ने उसकी लाश को लावारिश में दफन कर दिया, राजफाश होने पर करीब डेढ़ महीने बाद उसकी असलियत सामने आई. Body:एक्स्क्लूसिव रिपोर्ट:-
शामली: यूपी के 50 हजार के ईनामी बदमाश की हरियाणा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिनाख्त नही होने पर हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी लाश को लावारिश में दफन कर दिया। डेढ़ महीने के बाद राजफाश हुआ, तो पता चला कि मारा गया युवक वाजिद काला है, जिसकी यूपी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कैराना पलायन का जिम्मेदार था बदमाश...
ईनामी बदमाश वाजिद काला शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी का रहने वाला था. कैराना में 2013 से 2015 के बीच कैराना के लोग ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से त्रस्त थे. दिन दहाड़े अपहरण, लूट, हत्या, रंगदारी, फिरौती की वारदातों से कानून व्यवस्था चरमराई हुई थी. उस दोरान वाजिद काला मुकीम गैंग का शार्प शूटर हुआ करता था. बकौल पुलिस ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर कैराना पलायन में उसने भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसका आखिरकार अंत हो गया.


2015 में पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार
वाजिद काला 2015 में सहारनपुर के थाना मिर्जापुर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, उसपर तकरीबन दो दर्जन मुकदमें चल रहे थे. यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था, वह तभी से फरारी काट रहा था. स्पेशल टॉस्क फोर्स समेत कई जनपदों की पुलिस टीमें गठित कर उसकी तलाश की जा रही थी.

क्यों हुई हत्या...क्या थी वजह?
. सहारनपुर से फरार होने के बाद वाजिद काला हरियाणा के सोनीपत में पहचान बदलकर रह रहा था.

. ईंट भट्टे पर उस्मान नाम से वह मुनीमगिरी कर रहा था. जहां उसकी एक प्रेमिका भी बन गई.

. पत्नी को जब इसका पता चला तो उसने भी दीपक नाम के एक युवक से प्रेम संबंध बनाकर उसके हाथों वाजिद काला की हत्या करा दी.

. 4 मई 2019 को हरियाणा के सोनीपत थाना इलाके में उसकी लाश बरामद हुई.

. पुलिस ने केस दर्ज कर शिनाख्त नही होने पर लावारिश में उसकी लाश को दफन कर दिया.

. डेढ़ माह बाद हत्यारों का सुराग लगने पर ईनामी बदमाश वाजिद काला की हत्या से पर्दा उठा.

बाइट: अजय कुमार, एसपी शामली Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.