लखनऊ: यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राज शेखर ने कहा है कि रोडवेज बसों में यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है. साथ ही उन्होंने कहा है कि परिवहन निगम के बस स्टेशनों व बसों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि यात्रियों को सुरक्षित सेवा प्रदान करने की परिवहन निगम की गारंटी है. प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि यात्रियों के यात्रा प्रारम्भ करने से लेकर यात्रा की समाप्ति तक सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं.
परिवहन निगम के एमडी ने बताया कि यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. साथ ही 10 जून को लगभग 5500 निगम बसें मार्ग पर संचालित हुईं, जिनमें करीब 5,00000 यात्रियों ने यात्रा की. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर परिवहन निगम की तरफ से उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की यात्री भी सराहाना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: यूपी में 28 नए मरीज आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 11363
यात्रियों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
एमडी ने बताया कि सभी बस स्टेशनों और बसों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. इसके साथ ही सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों की तरफ से इसकी मॉनिटिरिंग भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी कार्मिक मास्क पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही चालक-परिचालक ग्लब्स और मास्क पहनकर बसें संचालित कर रहे हैं. यात्रियों के लिए सैनिटाइजर बसों में उपलब्ध हैं. वहीं सभी बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.