मेरठ : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेशभर में रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम सोमवार को गठबंधन की रैली जनपद में हुई. जिसमें तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहे. आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमले बोले.
गठबंधन की संयुक्त रैली में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी जनपद पहुंचे. यहां लोगों तो संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. जयंत चौधरी ने कहा कि देश की जनता की आंखें खोलने का काम गठबंधन ने सहारनपुर में रैली के दौरान किया. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री का शराबी अंदाज और उनकी फिसलती जुबान हमारे आगे टिकने वाली नहीं है.
पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं तो कानों में दर्द हो जाता है. जयंत का यह भी कहना था कि प्रधानमंत्री ने देश के महान नेताओं का अपमान किया है. इस सरकार ने किसानों का शोषण भी किया. यहां तक कि जब किसानों ने दो अक्टूबर को दिल्ली की ओर कूच किया था. बीजेपी ने किसानों पर लाठीचार्ज किया था.
देश के प्रधानमंत्री ने जातिसूचक शब्द को का भी उपयोग किया है और चौधरी चरण सिंह ने कभी भी इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं किया. चाय वाला चौकीदार सब नकली है. हमें इनकी जरूरत नहीं है. जयंत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर योगी जी किसानों का अपमान करोगे तो देश का किसान और युवा तुम्हें लिप्टस के पेड़ पर चढ़ा देगा.