ETV Bharat / briefs

सभी धर्मों के लोगों के लिए खुले जामा मस्जिद के दरवाजे

मुस्लिम और गैर मुस्लिम के आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ में सभी धर्मों के लोगों के लिए जामा मस्जिद को खोला दिया गया है. यहां लखनऊ वर्क चैप्टर नाम की संस्था ने जामा मस्जिद पर मस्जिद डे का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में गैर मुस्लिम को बुलाकर आपसी भाईचारे और देश में अमन का पैगाम दिया गया.

author img

By

Published : Feb 24, 2019, 3:29 AM IST

जामा मस्जिद

लखनऊ : इस्लाम के असल मकसद को समझाने के लिए लखनऊ की कपूरथला जामा मस्जिद पर मस्जिद डे का आयोजन किया गया. मुस्लिम और गैर मुस्लिम के आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ वर्क चैप्टर नाम की संस्था ने यह प्रोग्राम रखा. कार्यक्रम में मस्जिद के अंदर गैर मुस्लिम और मुस्लिम को बुलाकर आपसी भाईचारे और देश में अमन का पैगाम दिया गया.

गैर मुस्लिम और मुस्लिम को जामा मस्जिद में दिया गया आपसी भाईचारे का पैगाम.

लखनऊ वर्क चैप्टर संस्था के मेंबर सय्यद अहमद ने बताया की विजिट माई मॉस्क की मुहिम के तहत विदेशों में यह प्रोग्राम होते हैं. जिसके चलते हमने लखनऊ में यह प्रोग्राम किया है. इस प्रोग्राम का मकसद मुस्लिम और गैर मुस्लिम दोनों यहां जमा होकर अपने ख्यालात का एक दूसरे से आदान-प्रदान करें. जिससे एक दूसरे के मजहब के बारे में लोगों की गलतफहमियां दूर हो सके.


वहीं इस मस्जिद में नमाज पढ़ने आए नमाजी मोह्हमद मंसूरी ने कहा की ऐसे प्रोग्राम समाज के लिए बहुत जरूरी हैं. अगर ऐसे प्रोग्राम नहीं होंगे तो समाज और बिखरता चला जाएगा.


वहीं मस्जिद में पहली बार आए संजय सिंह ने कहा कि मैं पहली बार मस्जिद आया. इसकी मुझको बेहद खुशी है, क्योंकि अब तक जो गैर मजहब को लेकर दिल में जो गलतफहमियां थी, वह यहां आने से दूर हो गई. साथ उन्होंने कहा कि यहां आने से इस्लाम धर्म के बारे में जानने को भी मिला.

undefined

लखनऊ : इस्लाम के असल मकसद को समझाने के लिए लखनऊ की कपूरथला जामा मस्जिद पर मस्जिद डे का आयोजन किया गया. मुस्लिम और गैर मुस्लिम के आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ वर्क चैप्टर नाम की संस्था ने यह प्रोग्राम रखा. कार्यक्रम में मस्जिद के अंदर गैर मुस्लिम और मुस्लिम को बुलाकर आपसी भाईचारे और देश में अमन का पैगाम दिया गया.

गैर मुस्लिम और मुस्लिम को जामा मस्जिद में दिया गया आपसी भाईचारे का पैगाम.

लखनऊ वर्क चैप्टर संस्था के मेंबर सय्यद अहमद ने बताया की विजिट माई मॉस्क की मुहिम के तहत विदेशों में यह प्रोग्राम होते हैं. जिसके चलते हमने लखनऊ में यह प्रोग्राम किया है. इस प्रोग्राम का मकसद मुस्लिम और गैर मुस्लिम दोनों यहां जमा होकर अपने ख्यालात का एक दूसरे से आदान-प्रदान करें. जिससे एक दूसरे के मजहब के बारे में लोगों की गलतफहमियां दूर हो सके.


वहीं इस मस्जिद में नमाज पढ़ने आए नमाजी मोह्हमद मंसूरी ने कहा की ऐसे प्रोग्राम समाज के लिए बहुत जरूरी हैं. अगर ऐसे प्रोग्राम नहीं होंगे तो समाज और बिखरता चला जाएगा.


वहीं मस्जिद में पहली बार आए संजय सिंह ने कहा कि मैं पहली बार मस्जिद आया. इसकी मुझको बेहद खुशी है, क्योंकि अब तक जो गैर मजहब को लेकर दिल में जो गलतफहमियां थी, वह यहां आने से दूर हो गई. साथ उन्होंने कहा कि यहां आने से इस्लाम धर्म के बारे में जानने को भी मिला.

undefined
special report...

ftp path:- up_lko_arslan_23feb_masjid_

स्लग:- सभी धर्मों के लोगों के लिए खुले जामा मस्जिद के दरवाजे

रिपोर्टर:- अर्सलान समदी
दिनांक:-23/2/19
लोकेशन:- लखनऊ

एंकर:- इस्लाम के असल मकसद को समझाने मुस्लिम और गैर मुस्लिम के आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ वर्क चैप्टर नाम की संस्था ने लखनऊ की कपूरथला जामा मस्जिद पर मस्जिद डे का आयोजन किया जिसमें मस्जिद के अंदर गैर मुस्लिम को बुलाकर आपसी भाईचारे और देश में अमन का पैगाम दिया गया।


विओ:- लखनऊ वर्क चैप्टर संस्था के मेंबर सय्यद अहमद ने बताया की विजिट माई मॉस्क की मुहिम के तहत विदेशों में यह प्रोग्राम होते हैं जिसके चलते हमने लखनऊ में यह प्रोग्राम किया है जिसका मकसद मुस्लिम और गैर मुस्लिम दोनों यहां जमा हो और अपने ख्यालात का एक दूसरे से आदान प्रदान करें जिससे एक दूसरे के मजहब के बारे में लोगों की गलतफहमियां दूर हो सके।

बाइट, सय्यद ज़की अहमद, मेंबर लखनऊ वर्क चैप्टर तंजीम

विओ:- तो वही इस मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आये नमाज़ी मोह्हमद मंसूरी ने कहा के ऐसे ऐसे प्रोग्राम समाज के लिए बहुत जरूरी हैं अगर ऐसे प्रोग्राम नहीं होंगे तो समाज और बिखरता चला जाएगा।

बाइट:-मोह्हमद मंसूरी,नमाज़ी


विओ, तो वहीं मस्जिद में पहली बार आए संजय सिंह ने कहा कि मैं पहली बार मस्जिद आया जिसकी मुझको बेहद खुशी है क्योंकि अब तक जो ग़ैर मजहब को लेकर दिल में जो गलतफहमियां थी वह यहां आने से दूर हो गयी है और इस्लाम धर्म के बारे में जानने को मिला है।

बाइट:- संजय सिंह


फाइनल विओ:- इस खास मौके पर मस्जिद के अंदर तमाम गैर मुस्लिम लोग इस्लाम से सम्बंधित जानकारियां हासिल करने पहुंचे जिसको संस्था के लोगों ने गुलाब का फूल देकर गैर मुस्लिमों का स्वागत किया और मस्जिद में आने वाले विभिन धर्मो के लोगों के लिए हिंदी भाषा में बैनर के ज़रिए से मुस्लिम व गैर मुस्लिम धर्मो की बताई गई शिक्षा को बताया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.