मथुरा: जिले में ट्रॉफिक विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई. शनिवार की दोपहर में हाईवे थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा. जाम से यात्री काफी परेशान हुए. वाहनों की कतारें लग गईं. हाईवे पर कोई भी यातायात विभाग का सिपाही नहीं दिखाई दिया. जाम लगने की सूचना के बाद भी कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दिया.
कड़ी मशक्कत के बाद काफी देर के बाद खुला जाम
- आए दिन आगरा -दिल्ली राजमार्ग पर अचानक जाम लग जाता है.
- वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा किए जाने के बाद शनिवार की दोपहर भीषण जाम लग गया.
- भीषण जाम लग जाने की वजह से यात्री काफी परेशान नजर आए.
- आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर आए दिन दो किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है.
- हाईवे पर जाम से निजात दिलाने में ट्रॉफिक विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है.
- यात्रियों की कड़ी मशक्कत के बाद काफी देर बाद जाम खुला.
- जाम की सूचना पुलिस को दिए जाने के बावजूद यातायात को सामान्य करने के लिए एक भी पुलिसकर्मी नहीं आया.