लखनऊ: यूपी सीएम के कड़े रुख के बाद प्रमुख सचिव गृह ने मुन्ना बजरंगी मर्डर केस में कार्रवाई करते हुए बागपत जेल के तत्कालीन जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल, जब 2018 में मुन्ना बजरंगी पर अपराधी सुनील राठी की हत्या का आरोप लगा था तब बागपत जिले के जेलर उदय प्रताप सिंह ही थे.
मुन्ना बजरंगी केस में तत्कालीन जेलर उदय प्रताप बर्खास्त
जुलाई 2018 में बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेल के अंदर ही गोली से हत्या के मामले से हड़कंप मच गया था. इस हत्याकांड में जेल के आला अधिकारी और कर्मचारी शंका के दायरे में थे. इसके बाद हत्याकांड की जांच कराई जा रही थी. जांच के बाद बागपत जेल के तत्कालीन जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है. गृह विभाग ने एक और डिप्टी जेलर की बर्खास्तगी की है. मुजफ्फरनगर जेल में स्टिंग मामले में दोषी पाए गए डिप्टी जेलर धीरेंद्र कुमार को बर्खास्त किया गया है. प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार सिंह ने पत्र जारी कर दोनों अधिकारियों को बर्खास्त किया है.