अयोध्या: बाबरी मस्जिद पक्षकार ने विश्व हिंदू परिषद पर तंज कसा है. वीएचपी की ओर से राम मंदिर की समय सीमा बताए जाने को लेकर अंसारी ने कहा कि कम से कम कोई पार्टी तो मंदिर की तारीख बता रही है. इसके अलावा उन्होंने बातचीत और समझौते के आधार पर मसला सुलझाने की बात को भी दोहराया.
क्या बोले इकबाल अंसारी
- उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, पैनल, मध्यस्थता इन सब में से किसी ने भी अब तक राम मंदिर बनने की तारीख नहीं बताई.
- विहिप ऐसी पार्टी है जिसने कम से कम यह तो बताया कि राम मंदिर का निर्माण कब होगा.
- यह बड़ी अच्छी बात है उन्होंने कम से कम तारीख तो बताई है.
- उन्होंने कहा कि हम कोई आंदोलन नहीं करने वाले हैं. हम कोर्ट का फैसला मानेंगे.
- इस मुद्दे पर हमे कोई राजनीति नहीं करनी है क्योंकि हम सड़कों पर कोई धंधा करने वाले नहीं हैं.
- हम चाहते हैं कि यह मसला अमन और चैन के साथ होना चाहिए.
- हम चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान सब का सम्मान होना चाहिए और अगर विहिप ने यह तारीख बताई है तो ठीक है.
- विहिप की ओर से जो तारीख दी गई है हम उसका सम्मान करते हैं.
बता दें कि हरिद्वार में विहिप और संतों की बैठक में बीजेपी सरकार की प्रचंड जीत की बधाई दी गई. इसके साथ-साथ अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण मसले पर बात हुई थी. बैठक में विहिप ने 2022 में राम मंदिर निर्माण शुरू होने की घोषणा की थी.