महोबाः जिले के करहरा कलां गांव में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मदद की मांग की. वहीं गांव में ब्रेकर बनवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही चरखारी कोतवाली के इंचार्ज, एसडीएम चरखारी और सीओ सदर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के करहरा कलां गांव के पास का है, जहां गांव के रहने बाले हारून के चाचा साइकिल से गांव के बाहर आ रहे थे. जैसे ही वह नथूपुरा मोड़ के पास पहुंचे, तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में वृद्ध साइकिल से गिरकर घायल हो गया. ऐसे में प्रशासन द्वारा ब्रेकर न बनवाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चरखारी महोबा रोड में जाम लगा दिया. गया.
स्थायी ब्रेकर बनवाए जाने की मांग
जाम की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसडीएम सदर सौरभ पाण्डेय, सीओ चरखारी उमेश चन्द्र शहर कोतवाली इंचार्ज अनूप कुमार दुबे मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तत्काल अस्थायी ब्रेकर बनवाकर जाम खुलवाया.
इसे भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार
एसडीएम सदर सौरभ पाण्डे ने बताया कि चरखारी से महोबा जाने वाले रास्ते में बीते गुरुवार को एक्सीडेंट में बच्चे की मौत हो गई थी और उसकी मां के पैर कट गए थे. ब्रेकर बनवाने से पहले एक एक्सीडेंट और हो गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए डीएम से बात करके जल्दी ही ब्रेकर बनवाया जाएगा.