बदायूं: दातागंज तहसील के नगर पंचायत उसहैत में रहने वाले दो भाई कई बसों और ट्रकों के मालिक हैं. इनके पास शराब का व्यवसाय भी रह चुका है और वर्तमान कोटेदार भी हैं. दोनों भाइयों पर आरोप है कि इन्होंने आलाधिकारियों से साठगांठ करके प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले लिया, जिसमें अब तक वह एक किस्त प्राप्त कर चुके हैं और अगली किस्त ढेड़ लाख रुपये की भी आने वाली हैं.
- इसके बारे में जब गांव के गरीब व इससे वंचित लोगों को पता लगा कि गरीबों की योजनाओं का लाभ अपात्र लोग उठा रहे हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की.
- उपजिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच ईओ उसहैत को दे दी है.
- इनके खिलाफ कार्रवाई होगी और जो गरीब लोग इसके पात्र हैं उनको ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
- उपजिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जांच कराने के बाद अगर मामला सत्य पाया जाता है तो पैसे की रिकवरी भी की जाएगी और अपात्र कोटेदार पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.