लखनऊ : राजधानी लखनऊ के एक निजी न्यूज चैनल की एंकर से अश्लीलता और अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने पहले न्यूज एंकर को अश्लील मैसेज भेजे. न्यूज एंकर ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कुछ अश्लील फोटो और वीडियो एडिट कर उसके पिता को व्हाट्सअप कर दिए. परेशान एंकर ने गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
गोमतीनगर विस्तार थाने के इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी के मुताबिक पीड़िता राजधानी लखनऊ के एक न्यूज चैनल में एंकर है. तहरीर के अनुसार बीते कुछ वक्त से एक युवक उसे व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है. उसकी शिकायत 1090 में भी की जा चुकी है. जिनके दखल से कुछ दिन तो आरोपी ने परेशान करना छोड़ दिया, लेकिन अब उसने फिर से मैसेज करने शुरू कर दिए है. विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके पिता को कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो सेंड किए हैं. यह तस्वीरें और वीडियो एडिटेड और फेक हैं. पीड़िता के मुताबिक भेजी गई तस्वीरें ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम की थीं. अब आरोपी ब्लैकमेल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता ने अपने कार्यालय के ही कुछ लोगों पर शक जताया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के मॉल में लड़की ने लड़के को जमकर धुना, मारपीट का वीडियो वायरल