इटावा: कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए रेलवे ने नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत टिकट आरक्षण कराते समय यात्री को गंतव्य से जुड़ी जानकारी यानी अपना नाम, पूरा पता, मकान नम्बर सहित तहसील और जिले का विवरण देना होगा, ताकि यात्री के संक्रमित होने की स्थित में उसे आसानी से चिन्हित किया जा सके.
इटावा रेलवे स्टेशन से रिजर्वेशन कराने वाले लोगों को रेलवे के साथ पूरी जानकारी फॉर्म पर लिखकर साझा करनी होगी. फिलहाल अभी नए फॉर्म नहीं आए हैं, इसलिए पुराने फॉर्म के नीचे ही खाली स्थान पर पूरी जानकारी लिखवाई जा रही है. इसी के साथ रिजर्वेशन को लेकर जनपद में एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी सामने आया है. यहां लॉकडाउन के बीच रिजर्वेशन खुलने के बाद रेलवे ने 5,190 लोगों को टिकट का 30 लाख रुपये से ज्यादा का रिफंड किया है.