कानपुर: नेशनल इंश्योरेंस एडवांस स्टडीज बेंगलुरु के पूर्व डायरेक्टर जनरल और विशिष्ट वैज्ञानिक डॉ. वी भुजंगराओ ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि भारत अब महाशक्ति बन गया है. इतना ही नहीं भारी भरकम पनडुब्बियों की जगह भविष्य में हल्की और शक्तिशाली पनडुब्बियों बनेंगी. इसके लिए खास तरह की स्टील अब देश में विकसित कर दी गई है. पहले हम विदेशों पर ही निर्भर रहा करते थे और रक्षा उपकरण विदेशों से भारी भरकम कीमत पर आया किया करते थे.लोकिन अब देसी तकनीक पर एयरक्राफ्ट कैरियर को विकसित किया जा रहा है जिससे भारत कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि मजबूत हुई है और नौसेना और वायु सेना समेत अंतरिक्ष मे भी भारत आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो चुका है.
रोड मैप पर नेवल एंड मेटेरियल प्रोटोटाइप एंड सिस्टम विषय पर उन्होंने कहा अब देश में ऐसा अंडर वाटर पेंट तैयार कर लिया गया है जिससे पानी के भीतर ही स्विफ्ट आईडी पर लगाया जाता है. इस तरह के पेंट से शिप की ताली को सुरक्षित रखा जा सकता है.
इस कार्यक्रम में देश भर के वैज्ञानिक जुटे और रखा की जरूरतों को ध्यान में रखकर चिंतन और मनन किया गया कि आगे भविष्य में हमारी रक्षा उपकरणों को किस तरह की स्वदेशी तकनीक से लैस किया जाए कि हम दूसरों से बेहतर हो जाए.