मिर्जापुर: भीषण गर्मी से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. जिले में तापमान 42 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डायरिया, पेट दर्द, उल्टी, दस्त के मरीज अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे हैं. गर्मी के कारण मरीजों की संख्या दोगनी हो गई है.
गर्मी के चलते अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
- लगातार आग उगल रहे सूरज से होने वाली प्रचंड गर्मी का असर जिले के लोगों पर हो रहा है.
- लोगों में डिहाइड्रेशन, डायरिया के अलावा अन्य बीमारियां हो रही हैं.
- बच्चों के वार्ड में तो हालत यह है कि एक बेड पर दो- दो मरीजों को भर्ती किया गया है.
- पिछले एक सप्ताह में लगभग हजारों मरीज अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंच चुके हैं.
मरीजों की संख्या गर्मी में दोगुनी हो गई है. तापमान बढ़ने के कारण ज्यादातर मरीज पेट संबंधित, डिहाइड्रेशन, उल्टी, दस्त के आ रहे हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक मरीजों से अस्पताल पटा पड़ा रहता है.बाहर जाते समय लोग अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें.
डॉ. तरुण सिंह, जिला अस्पताल