ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: रमजान में बढ़ी खजूर की बिक्री, जानें क्या है इसका महत्व - प्रयागराज में खजूर की दुकान

रमजान के पवित्र महीने में खजूर की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा सकती है. पुरुष हो या महिला इन दिनों खजूर की दुकानों पर हर कोई दिखाई पड़ता है. रमजान के महीने में रोजा, नमाज के साथ खजूर का भी बहुत महत्व है.

खजूर का महत्व
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:25 AM IST

प्रयागराज: इस्लाम धर्म के लोगों की मान्यता है कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने अपना रोजा खजूर से खोला था. कुरान में भी कई बार इसका जिक्र आया है. इसलिए दुनिया भर के मुसलमान खजूर खाकर रोजा खोलते हैं.

1800 रुपये किलो तक बिक रहे खजूर.

क्या है खजूर का महत्व

  • खजूर का धार्मिक महत्व है, वहीं इसका वैज्ञानिक महत्व भी है.
  • दिन भर भूखा-प्यासा रहने से थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है.
  • खजूर में ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है, जिससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है
  • दुकानदारों की माने तो ईरान, इराक से लेकर सऊदी अरब तक के खजूर बाजार में आये हैं.
  • इसमें अजूबा 1800 रुपये, कलमी 700 रुपये और अन्य खजूर 400 रुपये किलों तक के हैं.

प्रयागराज: इस्लाम धर्म के लोगों की मान्यता है कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने अपना रोजा खजूर से खोला था. कुरान में भी कई बार इसका जिक्र आया है. इसलिए दुनिया भर के मुसलमान खजूर खाकर रोजा खोलते हैं.

1800 रुपये किलो तक बिक रहे खजूर.

क्या है खजूर का महत्व

  • खजूर का धार्मिक महत्व है, वहीं इसका वैज्ञानिक महत्व भी है.
  • दिन भर भूखा-प्यासा रहने से थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है.
  • खजूर में ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है, जिससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है
  • दुकानदारों की माने तो ईरान, इराक से लेकर सऊदी अरब तक के खजूर बाजार में आये हैं.
  • इसमें अजूबा 1800 रुपये, कलमी 700 रुपये और अन्य खजूर 400 रुपये किलों तक के हैं.
Intro:7007861412प्रयागराज
रमज़ान के पवित्र महीने में खजूर के दुकानों में खरीददारों की काफी भीड़ देखी जा सकती है। पुरुष हो या महिला इन दिनों ख़जूर की दुकानों पर दिखाई पड़ता है क्योंकि रमजान के महीने में रोजा नमाज़ के साथ ख़जूर का भी बहुत महत्व है।


Body:रमज़ान का पवित्र महीना हो और ख़जूर की बात न हो ये तो हो ही नही सकता।इस्लाम धर्म के लोगो की मान्यता है कि पैगम्बर मोहम्मद साहब अपना रोजा खजूर से ही खोला था।कुरान में भी कई बार इसका जिक्र आया है। इसलिए दुनिया भर के मुसलमान खजूर खा कर ही रोजा खोलते है
बाइट--- मोहम्मद अबरार( खरीददार)

कहते है कि जहाँ एक ओर ख़जूर का धार्मिक महत्व है ही वही दूसरी ओर इसका वैज्ञानिक महत्व भी है।दिन भर भूखा प्यासा रहने से कई लोगो को थकान या फिर कमजोरी महसूस होने लगती है लेकिन खजूर खाने के बाद ग्लूकोज फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है जिससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है
बाइट--- बाइट--- असलम(ख़जूर के जानकार)

वही दुकानदारों में अपनी बिक्री को लेकर काफी उत्साह है।दुकानदारों की माने तो ईरान इराक से लेकर सऊदी अरब तक के ख़जूर बाजार में इस बार आये है और जो ग्राहकों को काफी पसंद आरहे है।जिसमे अजूबा 1800 रुपये कलमी 700 और अन्य 400 तक के है।
बाइट --- अब्दुल्ला ( दुकानदार)



Conclusion:फिलहाल रमजान के पवित्र महीने के जहा एक ओर धार्मिक मान्यताओ के चलते लोगो के लिए ख़जूर जरूरी है वही दूसरी ओर एक महीना इन दुकानदारों के लिए विशेष है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.