आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाए जा रहे. अवैध शस्त्र बरामदगी अभियान के तहत शनिवार को एक देसी तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. इस फैक्ट्री से 315 बोर के देसी तमंचा और दो अर्धनिर्मित तमंचे के साथ बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के अनुसार-
- अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश मौर्य को गिरफ्तार किया है.
- गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर 25,000 का इनाम भी घोषित था.
- यह अभियुक्त अपने घर से ही देसी तमंचे को बनाकर बाजार में बेचता था.
- गिरफ्तार अभियुक्त के पास से शस्त्र बनाने के उपकरण, देसी भट्टी आदि बरामद हुए हैं.
- अभियुक्त ने कुछ लोगों के नाम भी बताएं, जिनकी तहकीकात पुलिस कर रही हैं.
- गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.