अयोध्या: तीन तलाक मुद्दे पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान इकबाल अंसारी ने संशोधित ट्रिपल तलाक के बिल का विरोध जताते हुए कहा कि इससे सबका नुकसान है और किसी को कोई लाभ नहीं होने वाला है. यह जो बिल पेश किया जा रहा है वह सिर्फ राजनीति है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे दर्द को कोई नहीं समझ रहा है.
जानें क्या बोले बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी
- इससे सिर्फ राजनीति की जा रही है. जब हमारे यहां तीन तलाक बिल को अमान्य करार दिया जा रहा है तो फिर इसे लेकर राजनीति क्यों की जा रही है.
- हमारे यहां तीन तलाक हजार में से किसी एक घर में सुनाई देता है. यह किस तरह का कानून बनाया जा रहा है कि अगर मुस्लिम तलाक देता है तो उसे 3 साल की सजा होगी और हिंदू देता है तो उसे सिर्फ 1 साल की सजा होगी.
- हम चाहते हैं कि जो भारत में कानून है, वह हिंदू और मुस्लिम को लेकर बांटने का काम न करे.
- जो हिंदुओं के लिए सजा है, वही मुस्लिमों के लिए भी होनी चाहिए.
- हम संविधान का सम्मान करते हैं, कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन इस पर राजनीति ठीक नहीं है.
- ऐसे समय पर तलाक का मामला लाया गया है, जिससे सबका नुकसान होगा.
- अगर तीन तलाक करने पर मुस्लिम पुरुष को 3 साल की तुरंत सजा दे दी जाएगी और औरत घर छोड़कर चली जाएगी तो बच्चों का ख्याल कौन रखेगा.
- इससे सिर्फ नुकसान है और कोई फायदा नहीं है