ETV Bharat / briefs

देखिए कौमी एकता की मिसाल, एकसाथ हिंदू-मुस्लिम ने किया इफ्तार - हिंदू-मुस्लिम ने एकसाथ किया इफ्तार

रमजान के महीने में कानपुर देहात में हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिलती है. यहां हिंदू मुस्लिम मिलकर रोजा इफ्तार की पार्टी में शिरकत करते हैं.

हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की मिसाल
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:45 PM IST

कानपुर देहात: रमजान का महीना पाक साफ माना जाता है. यह महीना दुआओं भरा होता है. शुक्रवार को कानपुर देहात के अकबरपुर के मीनार मस्जिद में रोजा इफ्तार की पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में नन्हें रोजेदारों के बीच मुस्लिम और हिंदू भी एकसाथ मौजूद थे.

हिंदू-मुस्लिम ने एकसाथ खोला रोजा.
  • रमजान के पाक माह में यहां हर साल की तरह हिंदू और मुस्लिम समुदाय को लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
  • मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदूओं ने भी एकसाथ रोजा खोला.
  • इस तरह के आयोजन से जनता में भाईचारे और परस्परता का संदेश जाता है और इस तरह की खूबसुरती गंगा-जमुनी तहजीब को चार चांद लगाती है.

कानपुर देहात: रमजान का महीना पाक साफ माना जाता है. यह महीना दुआओं भरा होता है. शुक्रवार को कानपुर देहात के अकबरपुर के मीनार मस्जिद में रोजा इफ्तार की पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में नन्हें रोजेदारों के बीच मुस्लिम और हिंदू भी एकसाथ मौजूद थे.

हिंदू-मुस्लिम ने एकसाथ खोला रोजा.
  • रमजान के पाक माह में यहां हर साल की तरह हिंदू और मुस्लिम समुदाय को लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
  • मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदूओं ने भी एकसाथ रोजा खोला.
  • इस तरह के आयोजन से जनता में भाईचारे और परस्परता का संदेश जाता है और इस तरह की खूबसुरती गंगा-जमुनी तहजीब को चार चांद लगाती है.
Intro:Date- 31-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से CNP RAMJAN नाम की 4 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर- अगर आप को देखना है रमजान के महीने में कौमिएकता की सबसे बड़ी मिशाल तो कानपुर देहात जरूर आना पड़ेगा जहा पर हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की तस्वीरें आप को कुछ अलग ही हटकर देखने को मिलेगी और आप ये भी अंदाजा नही लगा पायेंगे कि कौन हिन्दू है और कौन मुस्लिम..... शब्द एक है अल्फाज भी एक है बस कुछ एक है तो दुआओ में याद रखना ये शब्द है रोजा इख्तियार की पार्टी में मुस्लिम भाइयो के बीच मौजूद हिन्दू भाई के तो देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ etv भारत पर कौमिएकता की सबसे बड़ी मिशाल......

CNP RAMJAN 02 w t himanshu



Body:वी0ओ0- कहते है रमजान का महीना पाक साफ माना जाता है और ये महीना दुवाओ भरा होता है जिसके चलते आज कानपुर देहात के अकबरपुर एक मीनार मज्जित में रोजा इख्तियार की पार्टी रख्खी गई थी और इस पार्टी में नन्हे रोजेदारों के बीच मुस्लिम भाईओ के साथ मौजूद थे हिन्दू भाई भी तस्बीरों को देखकर आप यहा भी अंदाजा नही लगा सकते कि कौन हिन्दू है और कौन मुसलमान मिल जुलकर हिन्दू मुस्लिम भाईओ ने खोला रोजा.....

वाईट- कल्लू यादव

वाईट- हसीन


Conclusion:वी0ओ0- तो वही पर सालो से हिन्दू मुस्लिम वोट बैंक को लेकर सियासत करते चले आ रहे सियासतदानों के लिए ये एक कड़वी सच्चाई है जो सदियों से राम जन्म भूमि और मज्जित को लेकर सियासत करते चले आ रहे है ये तस्बीर देखकर वी भूल जाएंगे कि अब ग्रामीण क्षेत्र में भी जाति धर्मो पर राजनीति नही चलेगी क्योंकि अब दिख रही है हिंदुस्तान में कौमिएकता की मिशाल.......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.