ETV Bharat / briefs

...यह औरैया जिला अस्पताल है, यहां इलाज नहीं विभागों में ताला लगा मिलता है - doctors are not there in auraiya district hospital

शहर का जिला अस्पताल 100 बेड युक्त है, इसके साथ ही यहां आईसीयू की भी व्यवस्था है. इतनी शानदार सुविधाओं को देखते हुए जनपदवासी बेहतर इलाज की उम्मीद करते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदों पर स्वास्थ्य विभाग ने ताला जड़ा हुआ है.

औरैया जिला अस्पताल.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 12:52 PM IST

औरैया: जनपद के 100 बेड युक्त जिला अस्पताल के हालात बदतर हैं. आईसीयू समेत कई विभागों में ताला लटका हुआ है. इसके चलते इमरजेंसी के मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों की कमी के चलते ऐसे हालात हैं. इसके लिए शासन को कई बार लिखा जा चुका है लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

औरैया जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते आईसीयू में लगा ताला.

बीमार हालत में 100 शैया जिला अस्पताल
जिले के चिचौली स्थित100 शैया जिला चिकित्सालय में आईसीयू ऑपरेशन थियेटर और नेत्र परीक्षण जैसे अहम विभागों में डॉक्टर नहीं हैं. यहां विभागों के गेट पर ताला लटका रहता है. ऐसे में सड़क दुर्घटना या अन्य आपातकाल मरीजों के लिए इस अस्पताल में उपचार संभव नहीं है. इसके चलते मरीजों को सैफई चिकित्सालय रेफर किया जाता है और कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. लंबे अर्से से इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया है. मरीज और तीमारदार लगातार इसके लिए मांग उठाते हैं लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता है.

शासन बना हुआ है बेसुध
जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधिकारियों की मानें तो इस संबंध में शासन और उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग्स में भी कई बार अस्पताल की बदहाल स्थिति के बारे में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन न तो शासन के स्तर से कोई कदम उठाया गया और न ही स्वास्थ्य विभाग ने कोई संजीदगी दिखाई. ऐसे में मरीजों के पास निराश लौटने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है. इस स्थिति में सुधार की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आती.

जिले में डॉक्टरों की तैनाती नहीं है जिसके चलते इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में कई बार विभाग ने शासन को पत्र लिखकर सूचित भी किया है, लेकिन अब तक निदान नहीं हो पाया है. चिकित्सालय में संपूर्ण संसाधन मौजूद हैं लेकिन बिना डॉक्टरों की तैनाती के यह सब बिना काम के हैं. जब इमरजेंसी केस आते हैं तो मरीजों को सैफई रेफर करना होता है.
- एसके दीक्षित, एसीएमओ

औरैया: जनपद के 100 बेड युक्त जिला अस्पताल के हालात बदतर हैं. आईसीयू समेत कई विभागों में ताला लटका हुआ है. इसके चलते इमरजेंसी के मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों की कमी के चलते ऐसे हालात हैं. इसके लिए शासन को कई बार लिखा जा चुका है लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

औरैया जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते आईसीयू में लगा ताला.

बीमार हालत में 100 शैया जिला अस्पताल
जिले के चिचौली स्थित100 शैया जिला चिकित्सालय में आईसीयू ऑपरेशन थियेटर और नेत्र परीक्षण जैसे अहम विभागों में डॉक्टर नहीं हैं. यहां विभागों के गेट पर ताला लटका रहता है. ऐसे में सड़क दुर्घटना या अन्य आपातकाल मरीजों के लिए इस अस्पताल में उपचार संभव नहीं है. इसके चलते मरीजों को सैफई चिकित्सालय रेफर किया जाता है और कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. लंबे अर्से से इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया है. मरीज और तीमारदार लगातार इसके लिए मांग उठाते हैं लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता है.

शासन बना हुआ है बेसुध
जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधिकारियों की मानें तो इस संबंध में शासन और उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग्स में भी कई बार अस्पताल की बदहाल स्थिति के बारे में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन न तो शासन के स्तर से कोई कदम उठाया गया और न ही स्वास्थ्य विभाग ने कोई संजीदगी दिखाई. ऐसे में मरीजों के पास निराश लौटने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है. इस स्थिति में सुधार की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आती.

जिले में डॉक्टरों की तैनाती नहीं है जिसके चलते इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में कई बार विभाग ने शासन को पत्र लिखकर सूचित भी किया है, लेकिन अब तक निदान नहीं हो पाया है. चिकित्सालय में संपूर्ण संसाधन मौजूद हैं लेकिन बिना डॉक्टरों की तैनाती के यह सब बिना काम के हैं. जब इमरजेंसी केस आते हैं तो मरीजों को सैफई रेफर करना होता है.
- एसके दीक्षित, एसीएमओ

Intro:एंकर--यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे करते हो या फिर सुविधाओं के लिए प्रयास मगर जनपद औरैया के 100 शैया अस्पताल के हालात अभी भी नाजुक देखने को मिल रहे हैं।या यूं कहें कि वेंटिलेटर पर जिला चिकित्सालय क्योंकि यहां मरीजों के जरूरी इलाज के लिए बने जरूरी विभागों पर डॉक्टर नहीं तालों का इंतज़ाम किया गया है और इन हालातों में गंभीर मरीजों को उपचार के लिए सैफई रिफर किया जाता है।


Body:वीओ--जिले के चिचौली स्थित100 शैया जिला चिकित्सालय में आईसीयू ऑपरेशन थियेटर और नेत्र परीक्षण जैसे अहम विभागों पर डॉक्टर नही बल्कि ताले लटकते दिखाई देते हैं ऐसे में सड़क दुर्घटना या अन्य आपातकाल मरीजो के लिए इस अस्पताल में उपचार संभव नहीं जिसके चलते मरीजों को सैफई चिकित्सालय रिफर किया जाता है जिसमे कभी कभी ऐसा भी संभव होता है कि मरीज मुकाम तक पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देता है।और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का ये दावा फेल हो जाता है।


Conclusion:वहीं जब इस पूरे प्रकरण पर हमने जिला में तैनात चार्ज पर मौजूद एसीएमओ से बातचीत की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में डॉक्टरों की तैनाती नहीं है जिसके चलते इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस संबंध में कई बार विभाग द्वारा शासन को पत्र लिखकर सूचित भी किया है लेकिन अब तक निदान नहीं हो पाया है।जबकि चिकित्सालय में सम्पूर्ण संसाधन मौजूद हैं लेकिन बिना डॉक्टरों की तैनाती के ये सब अधूरे हैं।

बाइट--एसके दीक्षित एसीएमओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.