शामली: जिले के थाना झिंझाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बेरहम पति अनुज ने अपनी पत्नी पिंकी की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं, पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद अनुज ने खुद को भी फावड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर लिया. घटना से परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल अनुज को शामली के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और उच्चाधिकारियों ने पिंकी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते पति-पत्नी में विवाद हो गया था.
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से थर्राया हरियाणा, बॉर्डर पर जांच शुरू
शराब पीने से पत्नी करती थी मना
घटना के बाद झिंझाना पुलिस और एडिश्नल एसपी ओपी सिंह व सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अनुज शराब पीने का आदी था. पिंकी उसका विरोध करती थी. अनुज पिछले तीन दिनों से मानसिक रुप से तनाव में चल रहा था, जिसके चलते अनुज ने इस घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मृतका पिंकी के ससुराल पक्ष वाले अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे. लेकिन, पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका पिंकी मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव छुर बेहड़ा की रहने वाली थी. घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.