मथुरा: आएदिन चर्चा में रहने वाला जनपद का प्रतिष्ठित हॉस्पिटल नियति एक बार फिर चर्चा में है. यहां कार्यरत कर्मचारियों को तकरीबन छह माह से वेतन नहीं मिला है. आक्रोशित कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना था कि करीब छह माह का वेतन कर्मचारियों को नहीं दिया गया है. हर बार आश्वासन दे दिया जाता है और जब इसका विरोध किया जाता है तो अस्पताल प्रशासन द्वारा धमकी दी जाती है. इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है.
यह है पूरा मामला
जनपद के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल नियति के कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन मांगने पर अस्पताल प्रशासन उलटा उन्हें ही धमकी देता है. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 6 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. नाराज कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. त्योहार के मौके पर भी वेतन नहीं मिलने से प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी नाराज होने के साथ-साथ मायूस भी थे. उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन उनका शोषण कर रहा है.