ETV Bharat / briefs

गृह मंत्री की पाकिस्तान को नसीहत, कहा- आतंकवाद खत्म करने के लिए भारत से ले लो मदद - आतंकवाद

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब आतंकवाद का सफाया होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ हमेशा अपने रिश्ते अच्छे बनाने की कोशिश की है. लेकिन पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं और अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आता.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 11:30 PM IST

चंदौली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह चंदौली में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर का शिलान्यास करने आए थे. 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ग्रुप सेंटर में भर्ती सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, प्रशाशनिक भवन के निर्माण के साथ-साथ 15 सौ जवानों के लिए आवास, अस्पताल और स्कूल का भी निर्माण कराया जाएगा.

राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का किया शिलान्यास.


राजनाथ सिंह ने कहा कि देशवासियों को आपसी भाईचारा बनाकर रहने की जरूरत है. गृहमंत्री ने अपने गृह जनपद की धरती से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियां पैदा होगी कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर खुद आतंकवाद का सफाया करना होगा. नहीं तो ऐसी परिस्थितियां बना दी जाएंगी की पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद का सफाया होकर रहेगा.


राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद से सिर्फ हमारा देश ही नहीं प्रभावित है. बल्कि दुनिया के अधिकांश देश प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि भरोसा रखिए ये सिलसिला यु ही नहीं चलेगा. हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ने फैसला ले लिया है, कि अब आतंकवाद के खिलाफ जंग होनी चाहिए.


राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कहा कि अगर खुद आतंकवाद का सफाया नहीं कर सकते, तो अपने पड़ोसी देश भारत की मदद ले लो. आतंकवाद के सफाई के लिए भारत पूरी तरह से पाकिस्तान का सहयोग करने के लिए तैयार है.

undefined


उन्होंने एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कहा कि हम लोगों ने एक बार फैसला कर लिया कि पाकिस्तान में किसी बड़े आतंकी ठिकाने पर धावा बोलना है, तो इधर-उधर की नहीं सोचा और पाकिस्तान की धरती पर जाकर आंतकियों को धरासाई कर दिया.

चंदौली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह चंदौली में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर का शिलान्यास करने आए थे. 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ग्रुप सेंटर में भर्ती सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, प्रशाशनिक भवन के निर्माण के साथ-साथ 15 सौ जवानों के लिए आवास, अस्पताल और स्कूल का भी निर्माण कराया जाएगा.

राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का किया शिलान्यास.


राजनाथ सिंह ने कहा कि देशवासियों को आपसी भाईचारा बनाकर रहने की जरूरत है. गृहमंत्री ने अपने गृह जनपद की धरती से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियां पैदा होगी कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर खुद आतंकवाद का सफाया करना होगा. नहीं तो ऐसी परिस्थितियां बना दी जाएंगी की पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद का सफाया होकर रहेगा.


राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद से सिर्फ हमारा देश ही नहीं प्रभावित है. बल्कि दुनिया के अधिकांश देश प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि भरोसा रखिए ये सिलसिला यु ही नहीं चलेगा. हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ने फैसला ले लिया है, कि अब आतंकवाद के खिलाफ जंग होनी चाहिए.


राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कहा कि अगर खुद आतंकवाद का सफाया नहीं कर सकते, तो अपने पड़ोसी देश भारत की मदद ले लो. आतंकवाद के सफाई के लिए भारत पूरी तरह से पाकिस्तान का सहयोग करने के लिए तैयार है.

undefined


उन्होंने एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कहा कि हम लोगों ने एक बार फैसला कर लिया कि पाकिस्तान में किसी बड़े आतंकी ठिकाने पर धावा बोलना है, तो इधर-उधर की नहीं सोचा और पाकिस्तान की धरती पर जाकर आंतकियों को धरासाई कर दिया.

Feed sent by FTP_06 file
Up_chandauli_2 march_home minister

चन्दौली - गृह मंत्री राजनाथ सिंह चंदौली में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर का शिलान्यास करने आए थे. 850  करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ग्रुप सेंटर में भर्ती सेंटर,ट्रेनिंग सेंटर,प्रशाशनिक भवन के निर्माण के साथ साथ 1500 जवानों के लिए आवास,अस्पताल और स्कूल का भी निर्माण कराया जाएगा.

वीओ 1 - राजनाथ सिंह ने कहा कि देशवासियो को आपसी भाईचारा बनाकर रहने की जरूरत है. गृहमंत्री ने अपने गृह जनपद की धरती से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियां पैदा होकर रहेंगी की पाकिस्तान को अपनी धरती पर खुद आतंकवाद का सफाया करना होगा. नही तो ऐसी परिस्थितियां बना दी जाएंगी की पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद का सफाया होकर रहेगा.

 स्पीच 1 - राजनाथ सिंह (गृहमंत्री)

Vo 2 - राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद से सिर्फ हमारा देश ही नही प्रभावित है. बल्कि दुनिया के अधिकांश देश प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि भरोषा रखिये ये सिलसिला यु ही नही चलेगा. हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ने फैसला ले लिया है, कि अब आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक जंग होनी चाहिए. और भारत की धरती से आतंकवाद का सफाया होना चाहिए. निर्णायक संघर्ष शुरू हो चुका है. अब आतंकवाद का सफाया होकर रहेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ हमेशा अपने रिश्ते अच्छे बनाने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तान है कि मानता ही नही है और अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आता. 

स्पीच 2 -राजनाथ सिंह (गृहमंत्री)

वीओ 3 - राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कहा कि अगर खुद आतंकवाद का सफाया नही कर सकते. तो अपने पड़ोसी देश भारत की मदद ले लो. आतंकवाद के सफाई के लिये भारत पूरी तरह से पाकिस्तान का सहयोग करने के लिये तैयार है.

स्पीच 3 - राजनाथ सिंह (गृहमंत्री)

VO 3 - राजनाथ सिंह ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और एयर स्ट्राईक की चर्चा करते हुए कहा कि हम लोगो ने एक बार फैसला कर लिया कि पाकिस्तान में किसी बड़े आतंकी ठिकाने पर धावा बोलना है तो इधर उधर की नही सोचा. पाकिस्तान की धरती पर जाकर जहा 300 के आसपास आतंकी रहते थे और ट्रेनिंग लेते थे उस ठिकाने को धराशाई किया.

स्पीच 3- राजनाथ सिंह (गृहमंत्री)

वीओ4 - राजनाथ सिंह इस्लामिक देशों के संगठन आईओसी द्वारा भारत के प्रतिनिधि के रूप विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बुलाये जाने को भी मोदी सरकार की कूटनीतिक उपलब्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर में अलग थलग पड़ गया.

स्पीच 4 - राजनाथ सिंह (गृहमंत्री)

एफवीओ - पुलवामा हमले के बाद सीमा पर तनाव को देखते के बीच गृहमंत्री या यूं कहें कि भारत सरकार का पहला सार्वजनिक स्पीच था. हालांकि चन्दौली के अपने दो घंटे के अपने दौरे के दौरान सौगात देने के साथ अन्य कई सौगात देने की ओर भी इशारा किया. संबोधन के दौरान मंच से संबोधन में भोजपुरिया रंग देखने को मिला. उन्होंने भोजपुरी में सबका कुशलक्षेम पूछा.और बताया कि सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर ख़ुलने से यहां के लोगों रोजगार भी मिलेगा और सुरक्षा भी. 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.