मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाने में आज विश्वविख्यात लट्ठमार होली शाम 4 बजे से खेली गई. दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे. लट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं. बरसाना के हुरियारे नंद गांव की गोपियों ने जमकर होली खेली है. प्रेम भाव से खेली जा रही लट्ठमार होली में 5000 वर्ष पुरानी परंपरा आज भी बरसाने में देखने को मिलती है.
बरसाना की विश्वविख्यात लट्ठमार होली आज बहुत धूमधाम से खेली गई. मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कए गए हैं. 5000 वर्ष पुरानी परंपरा आज भी यहां देखने को मिलती है. नंद गांव की गोपियां बरसाना के में प्रेम भाव से लट्ठमार होली खेलते हैं.
लठमार होली के दौरान हुरियारे अपने बचाव के लिए ढाल तैयार करते हैं. नंद गांव की गोपियां लट्ठों से बरसाने के हुरियारों के साथ लठ्ठमार होली खेलते हुए नजर आई.