शामली: विश्व हिंदू परिषद सदस्य साध्वी प्राची जनपद के एलम गांव में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होने मुस्लिम धर्मगुरूओं को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बात-बात पर फतवे जारी करने वाले उलेमाओं को तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं का विरोध क्यों नहीं करते. इसके अलावा उन्होंने झारखंड में भीड़ का शिकार हुए तबरेज अंसारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
फतवे को लेकर आक्रामक दिखीं साध्वी
तृणमूल सांसद नुसरत जहां के खिलाफ जारी हुए फतवे को उन्होंने गैर जरूरी बयानबाजी करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम महिलाएं किसी हिंदू से शादी कर लें और शादी करके बिंदी लगाएं, बिछवे पहने और मंगलसूत्र पहनें तो मौलवी उसे हराम करार देते हैं, लेकिन लव जेहाद में फंसाकर हिंदू युवती से शादी कर उसे बुर्का पहनाया जाना इनकी नजर में जायज होता है. साध्वी ने आगे कहा कि मुझे इन मौलवियों की बुद्धि पर तरस आता है. अगर मौलवियों को फतवे ही जारी करने हैं तो तीन तलाक के समर्थन में फतवे जारी करें. अगर यह नहीं सुधरे तो यह पूरे इस्लाम को हराम करार दे देंगे.
तबरेज अंसारी मामले पर दी प्रतिक्रिया
साध्वी प्राची ने तबरेज अंसारी को लेकर कहा कि जब हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो कोई अपना मुंह नहीं खोलता. यूपी में काफी संख्या में हिंदू मारे गए, मुस्लिम भी मारे गए, छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन किसी को परवाह नहीं है. तबरेज अंसारी के ऊपर सैकड़ों गायों की हत्या करने का आरोप है उसकी मौत से लेकर संसद हिल गई है. बिहार में सैकड़ों बच्चे बीमारी से मर गए हैं लेकिन उनकी किसी को चिंता नहीं है.