ETV Bharat / briefs

लखनऊ: नवाबों की नगरी में ईद की सेवईयों से गुलजार हुए बाजार

ईद एक ऐसा पर्व है जिसमें हर कोई बड़े ही हर्ष और उल्लास से एक दूसरे को गले लगाते हैं. ईद की मुबारकबाद देने के साथ सेवई खिलायी जाती है.  ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. आज चांद देखने के बाद कल मनाया जायेगा ईद का त्योहार.

नवाबी नगरी में बढी ईद की नवाबी नगरी में बढी ईद की सेवई मांग
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 1:48 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में आज ईद का चांद देखा जाएगा, जिसके लिए जहां एक ओर चांद देखने की तैयारियां मरकजी चांद कमेटियां पूरी कर चुकी है. वहीं ईद की तैयारियां भी जोरों पर पहुंच गई है. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि सेवई से बेहतर ईद के लिए मीठा और कुछ नहीं हो सकता है. लिहाजा पुराने लखनऊ में बड़े पैमाने पर सेवई की बाजारें सज चुकी हैं. ईद के लिए सेवई खरीदने शहर भर से लोग पुराने लखनऊ की सेवई बाजार में पहुंच रहे हैं. जहां इन दिनों सेवई के खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

नवाबी नगरी में बढी ईद की सेवई की मांग
  • सबसे पहले ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
  • महिलाएं, पुरुष सभी इन दिनों ईद के लिए पुराने लखनऊ की बाजार पहुंच कर सेवई खरीद रहे हैं.
  • इस साल पिछले कई सालों से ज्यादा सेवई की बिक्री हो रही है .
  • बाजार में 40 रुपये किलो से लेकर 70 रुपये किलो तक बिक रही सेवई.
  • इलाहाबाद और बनारस के साथ लखनऊ के सेवई की सबसे ज्यादा मांग है.

लखनऊ: पूरे देश में आज ईद का चांद देखा जाएगा, जिसके लिए जहां एक ओर चांद देखने की तैयारियां मरकजी चांद कमेटियां पूरी कर चुकी है. वहीं ईद की तैयारियां भी जोरों पर पहुंच गई है. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि सेवई से बेहतर ईद के लिए मीठा और कुछ नहीं हो सकता है. लिहाजा पुराने लखनऊ में बड़े पैमाने पर सेवई की बाजारें सज चुकी हैं. ईद के लिए सेवई खरीदने शहर भर से लोग पुराने लखनऊ की सेवई बाजार में पहुंच रहे हैं. जहां इन दिनों सेवई के खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

नवाबी नगरी में बढी ईद की सेवई की मांग
  • सबसे पहले ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
  • महिलाएं, पुरुष सभी इन दिनों ईद के लिए पुराने लखनऊ की बाजार पहुंच कर सेवई खरीद रहे हैं.
  • इस साल पिछले कई सालों से ज्यादा सेवई की बिक्री हो रही है .
  • बाजार में 40 रुपये किलो से लेकर 70 रुपये किलो तक बिक रही सेवई.
  • इलाहाबाद और बनारस के साथ लखनऊ के सेवई की सबसे ज्यादा मांग है.
Intro:पूरे देश में आज ईद का चाँद देखा जाएगा जिसके लिए जहाँ एक ओर चाँद देखने की तैयारियां मरकज़ी चाँद कमेटियां पूरी कर चुकी है तो वहीं ईद की तैयारियां भी ज़ोरो पर पहुँच गई है। ईद उल फित्र को मीठी ईद भी कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि सिंवई से बेहतर ईद के लिए मीठा और कुछ नही लिहाज़ा पुराने लखनऊ में बड़े पैमाने पर सिंवई की बाज़ारे सज चुकी है।


Body:ईद के लिए सिंवई खरीदने शहर भर से लोग पुराने लखनऊ की सिंवई की बाजार में पहुँच रहे है जहाँ इन दिनों सिंवई के खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मौका है मुसलमानों के सबसे बड़े पर्व ईद उल फित्र का जहाँ सबसे पहले ईद की नमाज़ अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के घर पहुँच कर ईद की मुबारकबाद के साथ सिंवई का लुत्फ उठाते है ऐसे में ईद के पर्व की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ सिंवई मानी जाती है। क्या महिलाएं क्या पुरुष सब ही इन दिनों ईद के लिए पुराने लखनऊ की बाजार पहुँच कर सिंवई खरीद रहे है। सिंवई विक्रेता बताते है कि इस साल पिछले कई सालों से ज़्यादा सिंवई की बिक्री हो रही है साथ ही ख़रीदारों का भी कहना है कि बिना सिंवई ईद फीकी मानी जाती है इसलिए सिंवई खरीदना ज़रूरी है। अगर बात करें लखनऊ की बाजार की तो लखनऊ में 40 रुपये किलो से लेकर 70 रुपये किलो तक कि अलग अलग सिंवई उपलब्ध है वहीं इलाहाबाद और बनारस के साथ लखनऊ की सिंवई सबसे ज़्यादा मांग में है।


Conclusion:ईद ऐसा पर्व है जिसमें हर कोई बड़े ही हर्ष और उल्लास से एक दूसरे को गले लगता है और ईद की मुबारकबाद के साथ सिंवई खिलाता है। ईद के पर्व पर क्या बच्चे और क्या बुज़ुर्ग सभी एक दूसरे के घर जा कर सिंवई खाते है और ईदी मांगते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.