लखनऊ: पूरे देश में आज ईद का चांद देखा जाएगा, जिसके लिए जहां एक ओर चांद देखने की तैयारियां मरकजी चांद कमेटियां पूरी कर चुकी है. वहीं ईद की तैयारियां भी जोरों पर पहुंच गई है. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि सेवई से बेहतर ईद के लिए मीठा और कुछ नहीं हो सकता है. लिहाजा पुराने लखनऊ में बड़े पैमाने पर सेवई की बाजारें सज चुकी हैं. ईद के लिए सेवई खरीदने शहर भर से लोग पुराने लखनऊ की सेवई बाजार में पहुंच रहे हैं. जहां इन दिनों सेवई के खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
- सबसे पहले ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
- महिलाएं, पुरुष सभी इन दिनों ईद के लिए पुराने लखनऊ की बाजार पहुंच कर सेवई खरीद रहे हैं.
- इस साल पिछले कई सालों से ज्यादा सेवई की बिक्री हो रही है .
- बाजार में 40 रुपये किलो से लेकर 70 रुपये किलो तक बिक रही सेवई.
- इलाहाबाद और बनारस के साथ लखनऊ के सेवई की सबसे ज्यादा मांग है.