हापुड़: यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले के दिल्ली रोड स्थित सरस्वती अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का हाल जाना. वहीं स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 के मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली. कोरोना मरीजों का इलाज कर रहें डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के कार्यों की सराहना करते हुए कोरोना मरीजों के साथ अच्छा बरताव करने के निर्देश दिए.
निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना जिले के निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. सरस्वती अस्पताल का दौरा कर कॉन्फ्रेंस हॉल में डॉक्टरों एवं पैरा मैडिकल स्टॉफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है.
सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना बीमारी कब खत्म होगी और कब तक चलेगी, ये किसी को पता नहीं है. अब हमें कोरोना बीमारी के साथ रहना है. जिस प्रकार हम बारिश से बचने के लिए छाता या रेन कोट का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से कोरोना से बचने के लिए हमें दो गज की दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर और बार-बार हाथों को धोने जैसी सावधानियों को हमेशा याद रखना होगा. उन्होंने कहा कि लगता है कि कोरोना जैसी महामारी से हमारी जंग लम्बी चलने वाली है. जागरूक रहकर ही हम कोरोना जैसी बीमारी से सुरक्षित रह पाएंगे और अपने लोगों को भी सुरक्षित रख पाएंगे.