वाराणसी : जिले में भी कोविड-19 का संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. त्योहार के दौरान लोगों की भीड़ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वाराणसी में भी दिवाली और धनतेरस के कारण कोविड-19 के आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की गई है.
त्योहारों के मद्देनजर बढ़ सकती है मुसीबत
बता दें कि कोविड-19 को लेकर लगातार लोगों को जागरूक तो किया जा रहा है, लेकिन त्योहारों की सरगर्मी ने मुसीबत बढ़ा रखी है. धनतेरस और दिवाली से पहले वाराणसी में कोरोना संक्रमण की दर 1.86 थी, लेकिन त्योहार के बाद ही आंकड़े में 0.95 की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं आने वाली देव दीपावली और छठ को लेकर स्वास्थ्य महकमा काफी चिंतित है कि कहीं ये पर्व आंकड़ों को और न बढ़ा दें.
मरीजों की रिकवरी रेट है बेहतर
ग़ौरतलब है कि यहां कोविड-19 बढ़ तो रहा है, लेकिन यहां राहत वाली बात यह है कि मरीज की रिकवरी रेट भी काफी अच्छी है. बनारस में अब तक 17,979 में से कुल 17,028 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वर्तमान में 663 मरीज अस्पताल और होम आइसोलेटेड हैं.
स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार
सीएमओ डॉक्टर बी बी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और हमारे पास पर्याप्त संसाधन भी हैं. उन्होंने बताया कि त्योहार पर किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को छुट्टी नहीं दी गई है और हमारी तरफ से लगातार कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग, दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. यदि किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 का लक्षण दिख रहा है तो तुरंत हम उन्हें आइसोलेट भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी शहरवासियों से अपील भी करना चाहते हैं कि त्योहार की खुशियां बरकरार रखने के साथ-साथ कोरोना से पूरी सावधानी बरतें. शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें.