हरदोईः जिले में रात्रि कर्फ्यू का अनुपालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शाम 7 बजे के बाद घरों में ही रहने की अपील की.
लोगों से घरों में रहने की अपील
डीएम पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में जिले की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई. दरअसल शासन का निर्देश है कि रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा और प्रशासन द्वारा रात्रि कर्फ्यू का अनुपालन कराया जाए. रात्रि कर्फ्यू के तहत शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लोग अपने घरों में रहेंगे. सिर्फ आकस्मिक सेवाओं के लिए ही छूट रहेगी. इस दौरान आला अधिकारियों ने ईद के त्योहार को लेकर शहर के हालातों का भी जायजा लिया.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि शासन का निर्देश है कि रात्रि गश्त जारी रहेगा और सोमवार को ईद भी है. लिहाजा रात्रि गश्त का अनुपालन कराने और लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें घरों में रहने के लिए कहा गया है. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.