शाहजहांपुर: ट्रेनों में चोरी रोकने और बदमाशों को पकड़ने के साथ-साथ अब यूपी जीआरपी आपका गुम हुआ मोबाइल भी तलाश करके देगी. इसकी पहल शाहजहांपुर जीआरपी ने शुरू की है. जीआरपी ने गुम हुए 19 मोबाइलों को सर्विलांस तकनीक की मदद से तलाशने का काम किया है.
जीआरपी पुलिस ने 19 मोबाइल तलाश किए
- जीआरपी के पास अलग-अलग ट्रेनों और प्लेटफार्म से महंगे मोबाइल गुम हो जाने की और चोरी हो जाने की शिकायतें आई थी.
- मोबाइलों को तलाशने के लिए जीआरपी ने साइबर सेल की मदद ली और आईएमईआई नंबर के जरिए मोबाइलों को तलाश किया.
- जीआरपी ने 1 जनवरी 2019 से लेकर अब तक की प्रार्थना पत्रों के आधार पर 19 मोबाइल को खोज निकाला, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये है.
- जीआरपी पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने अपने हाथों से मोबाइलों को लोगों को सुपुर्द किया.
- मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल मालिक जीआरपी का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए.
- ईटीवी भारत से बात करते हुए महिला यात्री रेखा सोनकर ने जीआरपी का धन्यवाद किया और कहा है जीआरपी की कोशिश से मुझे मेरा मोबाइल मिल गया.
1 जनवरी 2019 से अबतक से जो मोबाइल चोरी और गुम होने के केस दर्ज थे उन लोगों के मोबाइल जीआरपी थाने की पुलिस ने तलाश किए है और मोबाइल मालिकों को बुलाकर मोबाइल दिए गए हैं. पहले भी 18 मोबाइल तलाश करके मोबाइल मालिकों को दिए जा चुके हैं. भविष्य में भी यह प्रयास रहेगा कि जिन लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हुए है वो तलाश किए जाए.
सौमित्र यादव, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी