महराजगंज: जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी. यहां दुल्हन के दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा जयमाल की रस्म होने के बाद मंडप से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि, दूल्हे को दुल्हन पसंद नहीं आयी. जिसकी वजह से वह जयमाल के बाद वहां से भाग निकला. उधर दूल्हे की भागने की खबर फैलते ही पूरे शादी समारोह में हड़कम्प मच गया.
दूल्हा उसी लड़की से शादी के लिए तैयार
7 जून को जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव से नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी. बरातियों को रहने के लिए गांव के पंचायत भवन में व्यवस्था की गई थी. रीति रिवाज से कन्या पक्ष के लोगों ने द्वार पूजा कराया, जिसके बाद जलपान और भोजन के बाद जयमाला का कार्यक्रम भी शुरू हुआ. जयमाला के दौरान दूल्हे को दुल्हन पसंद नहीं आई तो वह चुपके से पैदल ही फरार हो गया. इसकी जानकारी होते ही दूल्हे के पिता के साथ-साथ बाराती भी भाग निकले.
इसके बाद कन्या पक्ष के लोग दूल्हे के गांव पहुंचे तो वहां एक पंचायत हुई, जिसमें दूल्हा ने पहले तो शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद कन्या पक्ष के लोग एसपी से न्याय की गुहार लगाई और नौतनवां थाने में एक तहरीर दी. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लड़के वालों ने दोबारा पंचायत बुलाई जिसमें दूल्हा उसी लड़की से शादी करने के लिए तैयार हो गया. अब 15 जून को फिर से दूल्हा उसी मंडप में पहुंचेगा और उसी लड़की से शादी करेगा. इसके साथ पंचायत में दूल्हे ने आश्वासन दिया है कि वह लड़की को कभी भी परेशान नहीं करेगा और उसकी पूरी हिफाजत करेगा.