चित्रकूट: लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. एक एई ने लघु सिंचाई विभाग में पदभार ग्रहण करने की प्रक्रिया की है. बनारस से चित्रकूट आए एई ने 12 मार्च को चित्रकूट के लघु सिचाई कार्यालय में पदभार संभालने की कोशिश की.
आचार संहिता लागू होने के बाद भी चित्रकूट में तबादले और पदभार संभालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बनारस से तबादला होकर आए एई विनय श्रीवास्तव ने 12 मार्च को आदर्श आचार संहिता के सभी नियमों को ताख पर रख पदभार संभालने की कोशिश की. जब यह मामला चित्रकूट के कलक्ट्रेट पहुंचा तो नियम संगत कार्रवाई के साथ इसमें रोक लगा दी गई.
वहीं इस मामले में लघु सिंचाई विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. बाबू ने कैमरे से हट कर जानकारियां उपलब्ध कराईं. इसके बाद उन्होंने संबंधित दस्तावेजों को भी कैमरे में कैद करने की इजाजत दी. वहीं बाबू ग्रीस चंद्र ने बताया कि नए एई का नाम विनय श्रीवास्तव है, जिन्होंने 12 मार्च को पदभार संभाला था.