कन्नौज: लाख कोशिशों के बावजूद जिले में अनाज की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सरकारी अनाज की कालाबाजारी का नया मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कनपटियापुर गांव में आया है. गरीबों को बांटने के लिए आया अनाज खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. गेहूं के पैकेटों की अदला-बदली की मुखबिर से सूचना मिलने पर अधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान टीम को मौके से सरकारी मार्का के 100 पैकेटे गेहूं के मिले हैं. मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. गेहूं मिलने के बाद अधिकारी पता करने में जुटे हैं कि आखिर किस कोटेदार के यहां का यह अनाज है. वहीं, गेहूं के पैकेटों की अदला-बदली करने वाले मौके से भाग निकले. टीम ने गेहूं के पैकेटों को कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: फौजी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार
सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत कनपटियापुर गांव के पास एक खेत में गरीबों के लिए वितरित करने के लिए आए अनाज को कालाबाजारी के लिए एकत्र किया गया था. गुरुवार को सरकारी मार्का लगे पैकेटों से पलटकर सादा पैकेटों में पलटा जा रहा था. तभी किसी ने पुलिस व खाद्य विभाग को सरकारी अनाज के पैकेटों की अदला-बदली की जानकारी दे दी. बड़ी मात्रा में कालाबाजारी के लिए रखे गए अनाज की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही एआरओ मनोज गेहराना व नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा. टीम को देखते ही गेहूं के पैकेटों की अदला-बदली कर रहे लोग मौके से भाग निकले. छापेमारी के दौरान टीम को मौके से सरकारी मार्क वाले 100 पैकेट गेहूं के बरामद किए हैं. टीम ने गेहूं के पैकेटों को जब्त कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एआरओ मनोज गेहराना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कनपटियापुर गांव के पास खेतों में गेहूं का स्टॉक रखा हुआ है. छापेमारी के दौरान 100 पैकेट गेहूं के मिले हैं. जांच की जा रही है कि किस कोटेदार के यहां का यह स्टॉक है.